जून 2024 में अब तक मोस्चिप टेक्नोलॉजीज (MosChip Technologies) के शेयरों में 148 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है और 21 जून, 2024, शुक्रवार को 320.80 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। लाभ-बुकिंग के कारण अंततः शुक्रवार को शेयर 5 प्रतिशत नीचे 281 रुपये पर बंद हुआ।
मोस्चिप टेक्नोलॉजीज, सेमीकंडक्टर और सिस्टम डिजाइन सेवा कंपनी का शेयर इस तिमाही में अब तक 200 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। इसकी तुलना में, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में इसी अवधि में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मोस्चिप टेक्नोलॉजी के शेयरों में तेजी का मुख्य कारण कंपनी को सरकार की सेमीकंडक्टर डिज़ाइन-लिंक्ड प्रोत्साहन (DLI) योजना के तहत मंजूरी मिलना है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने मोस्चिप के आवेदन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कंपनी भारत और विदेशी बाजारों के लिए एक स्मार्ट एनर्जी मीटर आईसी विकसित करेगी। डिज़ाइन लिंक्ड प्रोत्साहन (DLI) योजना के अंतर्गत सरकार कंपनी को 5 साल की अवधि में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
वहीं दूसरी ओर, कमाई के मामले में मोस्चिप टेक्नोलॉजीज को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (मार्च को खत्म तिमाही) में मुनाफे में गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा घटकर 1.10 लाख रुपये रह गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 21.60 लाख रुपये था। हालांकि, कंपनी की आय में 17.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है। यह राशि 5.31 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 4.53 करोड़ रुपये थी।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, आइए देखें कि आने वाले समय में मोस्चिप के शेयरों का ट्रेंड कैसा रह सकता है।
मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज
पिछला बंद भाव: 281 रुपये
संभावित वृद्धि: 40.5%
समर्थन (Support): 277 रुपये, 235 रुपये
प्रतिरोध (Resistance): 320 रुपये, 330 रुपये
शेयरों में तेजी का रुझान बना हुआ है, चाहे आप छोटे समय को देखें या लंबे समय को। छोटे समय के चार्ट बताते हैं कि अगर शेयर 277 रुपये से ऊपर रहता है तो तेजी बनी रहने की संभावना है। वहीं, लंबे समय के लिए भी शेयर 235 रुपये से ऊपर रहने तक तेजी का रुख बना रह सकता है।
हालांकि, सभी समय-सीमा में ओवरबॉट (ओवरबॉट का मतलब है कि शेयर की कीमतें थोड़ी ज्यादा बढ़ गई हैं) की स्थिति है, तो संभावना है कि निकट भविष्य में शेयर थोड़ा स्थिर हो सकता है और इस दौरान ऊपर बताए गए सहारे के स्तरों को छू सकता है। इसके बाद, शेयर फिर से तेजी से ऊपर जाने की कोशिश कर सकता है और 370 रुपये से 395 रुपये के आसपास जाने का लक्ष्य रख सकता है। रास्ते में 320 रुपये से 330 रुपये के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।