facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर हुआ रॉकेट, 2 दिन में 44% भागा; 3 महीने में पैसा किया डबल

यह उछाल कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आया है।

Last Updated- November 08, 2024 | 4:17 PM IST
Osho Krishan of Angel One recommends buying this healthcare stock Angel One के Osho Krishan की सलाह, इस हेल्थकेयर स्टॉक पर लगाएं पैसा

एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को बीएसई पर 20 प्रतिशत की उछाल के साथ 849.45 रुपये का नया हाई दर्ज किया गया, जिससे गुरुवार की तेजी और आगे बढ़ी। यह उछाल कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आया है।

पिछले दो दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 44 प्रतिशत बढ़कर 589.95 रुपये से 849.45 रुपये तक पहुंच गए हैं। पिछले तीन महीनों में, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) क्षेत्र में लीडिंग इस कंपनी के शेयरों का मूल्य लगभग दोगुना होकर 426.25 रुपये (9 अगस्त 2024) से बढ़ा है।

बाजार में ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़त

आज बाजार बंद होने तक, एवलॉन का शेयर 10.94% बढ़कर 785 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी इजाफा हुआ, जिसमें एनएसई और बीएसई पर कुल 7.71 मिलियन शेयर (कंपनी की कुल इक्विटी का 11.7 प्रतिशत) का लेनदेन हुआ।

एवलॉन टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹17.48 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही (Q2FY24) में यह ₹7.28 करोड़ था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 36.8 प्रतिशत बढ़कर ₹275.02 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹200.99 करोड़ था।

EBITDA मार्जिन में सुधार

कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 470 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.0 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 6.3 प्रतिशत था।

वर्तमान में कंपनी की ऑर्डर बुक ₹1,490 करोड़ पर है, जो सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। एवलॉन के पास ₹1,100 करोड़ के लॉन्ग टर्म के कॉन्ट्रैक्ट हैं, जिन्हें औसतन 14 महीने से 3 साल के बीच पूरा किया जाना है। कंपनी अगले दो सालों में हर साल ₹40-45 करोड़ का खर्च करेगी, जो उसके हल्के एसेट मॉडल के मुताबिक है।

एवलॉन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) में काम करती है और पीसीबीए, कस्टम केबल, वायर हार्नेस, मेटल, प्लास्टिक और मैग्नेटिक कंपोनेंट में विशेषज्ञता रखती है।

मैनेजमेंट का पॉजिटिव आउटलुक

मैनेजमेंट का कहना है कि वे वित्त वर्ष 2024-25 के पहले हाफ में सुधार और दूसरी छमाही में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाले सालों का आउटलुक पॉजिटिव है और कंपनी की ग्रोथ के लिए यह साल अहम साबित होगा।

बढ़ती मांग, ऑर्डर बुक का विस्तार, मजबूत कैश फ्लो और अच्छी वित्तीय स्थिति को देखते हुए कंपनी अपने प्रदर्शन को लेकर आशावादी है। मुनाफे का सीधा संबंध उत्पादन और रेवेन्यू से है, जिससे आने वाले वर्षों का आउटलुक पॉजिटिव है। कंपनी ने अपने FY24 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि यह साल आने वाले दशक के लिए लंबी अवधि की ग्रोथ की नींव रखेगा।

दूसरी तिमाही के बाद सुधार के संकेतों को देखते हुए, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के विशेषज्ञों का मानना है कि एवलॉन मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2024-25 में 20 प्रतिशत की अनुमानित रेवेन्यू वृद्धि से बेहतर कर सकता है। यह सुधार खासकर अमेरिका में एक्सपोर्ट बढ़ने, रेल क्षेत्र में घरेलू मांग (कवच प्रोजेक्ट का फायदा) और औद्योगिक क्षेत्रों में वृद्धि के कारण हो सकता है।

अगले 2-3 सालों में बढ़त की संभावना

मध्यम से लंबे समय में, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले 2-3 सालों में एवलॉन को अच्छी बढ़त मिलेगी। इसका कारण बॉक्स बिल्ड्स में बढ़ोतरी, ग्राहकों का भरोसा, स्वच्छ ऊर्जा का बढ़ता हिस्सा, नए ग्राहकों को जोड़ने पर फोकस, घरेलू ऑर्डर बुक में मजबूती और निर्यात कारोबार का विस्तार है।

First Published - November 8, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट