ITC hotels removed from bse indices: आईटीसी होटल्स का शयेर बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और अन्य बीएसई इंडेक्स से बाहर हो गया। आईटीसी से अलग हुई कंपनी को अस्थायी तौर पर सेंसेक्स और कुछ अन्य इंडेक्सिस का हिस्सा बनाया गया था ताकि पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को दोबारा बेलेंस कर सकें।
बीएसई ने एक नोटिस में कहा, ”आईटीसी होटल्स के शेयर की अलग से ट्रेडिंग 29 जनवरी को शुरू हुई। चूंकि कटऑफ टाइम तक आईटीसी होटल्स के शेयर ने लोअर सर्किट नहीं छुआ। लिहाजा कंपनी को बुधवार को कारोबार शुरू होने से पहले बीएसई के सभी इंडेक्सिस से हटा दिया गया।”
इसके अलावा आईटीसी होटल्स के शेयर को बीएसई 100, बीएसई 200, बीएसई 500, बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, बीएसई ऑलकैप, बीएसई लार्जकैप, बीएसई सेंसेक्स 50, बीएसई भारत 22 इंडेक्स, बीएसई 250 लार्जमिडकैप इंडेक्स, बीएसई डिविडेंड स्टेबिलिटी इंडेक्स, बीएसई लो वोलैटिलिटी इंडेक्स, बीएसई क्वालिटी इंडेक्स, बीएसई शामिल हैं। 100 लार्जकैप टीएमसी, बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी, बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65:35, बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स, बीएसई 200 इक्वल वेट, बीएसई सेंसेक्स इक्वल वेट, बीएसई लार्जमिडकैप, और बीएसई सेंसेक्स 50 टीएमसी से भी हटा दिया गया।
लक्जरी होटल की ऑपरेटर शेयर का मंगलवार (4 फरवरी) को बंद भाव 165 रुपये रहा। इसमें इस दौरान 4.2 फीसदी की गिरावट आई और कुल 700 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। इंडेक्स ट्रैक करने वालों को एक्सचेंज से इसे निकाले जाने के कारण करीब 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करनी पड़ी। आईटीसी होटल्स को एनएसई निफ्टी से निकाले जाने के बाद 700 करोड़ रुपये की बिकवाली और हो सकती है।
ITC Hotels के शेयर 29 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। बीएसई (BSE) पर इसकी लिस्टिंग 188 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जबकि एनएसई (NSE) पर शेयर 180 रुपये पर लिस्ट हुआ।
ITC ने अपने होटल बिजनेस को अलग कर ITC Hotels के रूप में एक नई कंपनी बनाई है। यह डिमर्जर (अलग होना) शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक करने के मकसद से किया गया है। इससे पहले, 6 जनवरी 2025 को NSE और BSE ने ITC स्टॉक का प्राइस तय करने के लिए एक स्पेशल सेशन आयोजित किया था।