facebookmetapixel
Elon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफाडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो गया? जानिए ऐसा क्यों होता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं

ITC होटल्स का शेयर सेंसेक्स और बीएसई इंडेक्स से बाहर हुआ, क्यों हुआ ऐसा?

लक्जरी होटल की ऑपरेटर शेयर का मंगलवार (4 फरवरी) को बंद भाव 165 रुपये रहा। इसमें इस दौरान 4.2 फीसदी की गिरावट आई और कुल 700 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।

Last Updated- February 05, 2025 | 9:26 AM IST
ITC Hotel Share Price

ITC hotels removed from bse indices: आईटीसी होटल्स का शयेर बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और अन्य बीएसई इंडेक्स से बाहर हो गया। आईटीसी से अलग हुई कंपनी को अस्थायी तौर पर सेंसेक्स और कुछ अन्य इंडेक्सिस का हिस्सा बनाया गया था ताकि पैसिव फंड अपने पोर्टफोलियो को दोबारा बेलेंस कर सकें।

बीएसई ने एक नोटिस में कहा, ”आईटीसी होटल्स के शेयर की अलग से ट्रेडिंग 29 जनवरी को शुरू हुई। चूंकि कटऑफ टाइम तक आईटीसी होटल्स के शेयर ने लोअर सर्किट नहीं छुआ। लिहाजा कंपनी को बुधवार को कारोबार शुरू होने से पहले बीएसई के सभी इंडेक्सिस से हटा दिया गया।”

इसके अलावा आईटीसी होटल्स के शेयर को बीएसई 100, बीएसई 200, बीएसई 500, बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, बीएसई इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, बीएसई ऑलकैप, बीएसई लार्जकैप, बीएसई सेंसेक्स 50, बीएसई भारत 22 इंडेक्स, बीएसई 250 लार्जमिडकैप इंडेक्स, बीएसई डिविडेंड स्टेबिलिटी इंडेक्स, बीएसई लो वोलैटिलिटी इंडेक्स, बीएसई क्वालिटी इंडेक्स, बीएसई शामिल हैं। 100 लार्जकैप टीएमसी, बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी, बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65:35, बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स, बीएसई 200 इक्वल वेट, बीएसई सेंसेक्स इक्वल वेट, बीएसई लार्जमिडकैप, और बीएसई सेंसेक्स 50 टीएमसी से भी हटा दिया गया।

आईटीसी होटल्स का एमकैप घटा

लक्जरी होटल की ऑपरेटर शेयर का मंगलवार (4 फरवरी) को बंद भाव 165 रुपये रहा। इसमें इस दौरान 4.2 फीसदी की गिरावट आई और कुल 700 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। इंडेक्स ट्रैक करने वालों को एक्सचेंज से इसे निकाले जाने के कारण करीब 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करनी पड़ी। आईटीसी होटल्स को एनएसई निफ्टी से निकाले जाने के बाद 700 करोड़ रुपये की बिकवाली और हो सकती है।

ITC Hotels listing

ITC Hotels के शेयर 29 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। बीएसई (BSE) पर इसकी लिस्टिंग 188 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जबकि एनएसई (NSE) पर शेयर 180 रुपये पर लिस्ट हुआ।

ITC ने अपने होटल बिजनेस को अलग कर ITC Hotels के रूप में एक नई कंपनी बनाई है। यह डिमर्जर (अलग होना) शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक करने के मकसद से किया गया है। इससे पहले, 6 जनवरी 2025 को NSE और BSE ने ITC स्टॉक का प्राइस तय करने के लिए एक स्पेशल सेशन आयोजित किया था।

First Published - February 5, 2025 | 9:16 AM IST

संबंधित पोस्ट