Vodafone Idea Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने वोडाफोन आइडिया (Vi) पर ‘Buy’ (High Risk)’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस 12 रुपये तय किया है। इस तरह से स्टॉक शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 67% की संभावित तेजी को दर्शाता है। वोडाफोन आईडिया के शेयर शुक्रवार को 7.18 रुपये पर बंद हुआ थे।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बताया कि सरकार की तरफ से ₹3,700 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने के चलते टेलीकॉम कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 49% हो गई है। इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने वोडाफोन आइडिया की रेटिंग को इंवेस्टमेंट ग्रेड (BBB-) में अपग्रेड किया है। इससे कंपनी को बैंक कर्ज जुटाने में मदद मिलेगी।
Citi वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स, दोनों को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है। कंपनी ने 9 अप्रैल को इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा कि टैरिफ में बढ़ोतरी और सब्सक्राइबर ऐडिशन इसके रेवेन्यू ग्रोथ के मुख्य ड्राइवर होंगे। महंगाई के दबाव को देखते हुए कंपनी का मानना है कि टैरिफ में और बढ़ोतरी की जरूरत है।
कंपनी ने यह भी कहा कि ARPU (प्रति यूज़र एवरेज इनकम) में बढ़ोतरी की काफी गुंजाइश है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूज़ेज कई गुना बढ़ गया है। हालांकि, ARPU उसी रफ्तार से नहीं बढ़ा। ग्राहकों की ज्यादा टैरिफ देने की क्षमता पहले ही स्थापित हो चुकी है। भविष्य के निवेशों और बेहतर रिटर्न के लिए आगे टैरिफ में बढ़ोतरी जरूरी है। कंपनी का फोकस अब ARPU सुधारने और कस्टमर रिटेंशन पर रहेगा। वोडाफोन आइडिया ने अगले तीन वर्षों में ₹50,000–55,000 करोड़ के कैपेक्स प्लान की भी घोषणा की है।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 11 ने ‘Sell’ रेटिंग दी है। इसके अलावा 5 ने ‘Buy’ रेटिंग और 5 ने ‘Hold’ रेटिंग दी है। वहीं, इंडस टावर्स को ट्रैक करने वाले 24 एनालिस्ट्स में 13 ने ‘Buy’, 6 ने ‘Hold’ और 5 ने ‘Sell’ रेटिंग दी है। वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को 1.13% ऊपर ₹7.18 पर बंद हुए और मंगलवार को बाजार खुलते ही यह 2% से ज्यादा चढ़ गए। वहीं, इंडस टावर्स के शेयर 0.86% ऊपर ₹373.40 पर बंद हुए। इनमें भी आज तेजी देखने को मिली है।
वोडाफोन आईडिया का शेयर अपने हाई से 171% टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 19.15 रुपये और 52 वीक्स लो 6.60 रुपये है। पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। जबकि एक साल में शेयर 5.77% गिरा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 80,173.85 करोड़ रुपये है।