Affordable Robotic & Automation share: विजय केडिया के पोर्टफोलियो वाले SME स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी सोमवार को इंट्रा डे के दौरान अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के शेयर BSE पर 52-सप्ताह के हाई लेवल 829 रुपये पर पहुंच गए।
अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के शेयर आज 19% तक उछल गए, जिससे शुक्रवार की तेजी और बढ़ गई। बीते दो दिनों में इस इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी के स्टॉक में 31% की उछाल आई है। इससे पहले, 28 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 864 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
आज अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के शेयर (Affordable Robotic & Automation share price) 14.86% की बढ़त के साथ 801.05 रुपये पर क्लोज हुए। जबकि BSE सेंसेक्स में 0.73% की वृद्धि दर्ज की गई थी। आज इस स्टॉक का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब चार गुना बढ़ गया है।
वर्तमान में Affordable Robotic & Automation का स्टॉक BSE के लघु और मध्यम उद्यम (SME) ग्रुप के तहत ट्रेड कर रहा है। दो दिनों की तेजी के साथ, अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के शेयर अपने इश्यू प्राइस (Affordable Robotic & Automation IPO Price) 85 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 875% अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की 4 जून 2018 को भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी।
जाने-माने इन्वेस्टर विजय केडिया के पास मार्च 2024 तिमाही के अंत में अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के 1.2 मिलियन यानी 12 लाख शेयर हैं, जो 9.93% हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने अभी तक जून या सितंबर 2024 तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग डेटा का खुलासा नहीं किया है।
इस बीच, 26 सितंबर 2024 को अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन ने BSE को सूचित किया था कि उसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) से SME प्लेटफॉर्म (EMERGE) से NSE के मेनबोर्ड में ट्रेडिंग के लिए माइग्रेशन की सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हुई है। कंपनी जल्द ही अंतिम मंजूरी के लिए आवेदन करेगी। इससे पहले, 28 अगस्त को कंपनी को BSE से भी SME प्लेटफॉर्म से मुख्य बोर्ड में माइग्रेशन की सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी।
अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन मुख्य रूप से रोबोटिक्स का उपयोग करके वेल्डिंग लाइनों के लिए ऑटोमेशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है। यह मटेरियल हैंडलिंग ऑटोमेशन सेवाएं भी प्रदान करता है और ऑटोमेटेड कार पार्किंग सिस्टम्स में भी कदम रख चुकी है।
ARAPL RaaS अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन की एक सब्सिडियरी कंपनी है। यह रोबोटिक्स और वेयरहाउस ऑटोमेशन में विशेषज्ञता वाली एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह AI और मशीन लर्निंग का उपयोग करके सर्विसेज के हर पहलू को ऑटोमेट करती है। ARAPL RaaS ने 6 पेटेंट फाइल किए हैं, 5 प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर डेवलप किए हैं और कई एल्गोरिदम बनाए हैं।
इसके अलावा, 2024 के मध्य तक अपने मोटर्स, ड्राइव और कंट्रोलर को डेवलप करके, कंपनी को लागत और टेक्नोलॉजी के तौर पर बड़ा लाभ मिलेगा। उपभोक्ता मांग के बदलते पैटर्न के अनुसार, ARAPL RaaS के सॉल्यूशंस ग्राहकों की उत्पादकता में 400% तक वृद्धि कर सकते हैं और 30% किराए की बचत कर सकते हैं। इनके ऑटोनामस रोबोट बिना किसी आदमी की सहायता के (without human assistance) ‘लाइट्स-ऑफ’ ऑपरेशंस में सक्षम हैं।