ट्रैक्टर निर्माताओं के शेयरों ने पिछले तीन महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है, क्योंकि खरीफ बोआई में तेजी आई है और वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के दौरान इन कंपनियों का एबिटा सुधरने से धारणा मजबूत हुई है।
एसीई इक्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि शेयर बाजारों पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम), एस्कॉर्ट्स कुबोटा और वीएसटी टिलर्स जैसे शेयरों में तीन महीनों के दौरान 36 प्रतिशत तक की तेजी आई, जबकि सेंसेक्स में इस अवधि में 5.7 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई।
आनंद राठी इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में शोध विश्लेषक मुमुक्ष मंडलेशा के अनुसार, जुलाई से बारिश में सुधार और खरीफ रकबे में तेजी से उस महीने ट्रैक्टर बिक्री को मदद मिली।
एमऐंडएम ने जुलाई में घरेलू बाजार में 24,168 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि है। इस बीच एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने पिछले महीने बिक्री में सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। विश्लेषकों का मानना है कि पूरे देश में असमान बारिश की वजह से इन शेयरों में मौजूदा तेजी पर विराम लग सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा कैपिटल मार्केट्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि 11 अगस्त तक, दक्षिण पेनिनसुला और पूर्वी क्षेत्रों में असमान बारिश बरकरार है, जबकि उत्तरी और मध्य भारत में सामान्य बारिश हुई है।
दीर्घावधि वृद्धि पर प्रभाव नहीं
हालांकि बाजार विश्लेषकों का मानना है कि इस सेगमेंट की दीर्घावधि ढांचागत वृद्धि अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की वजह से मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा, मॉनसून में सुधार, पर्याप्त जलाशय स्तर और उपभोक्ता ऋण उपलब्धता से भी परिदृश्य को मदद मिल सकती है।
सैमको सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक पारुल शर्मा ने कहा, ‘त्योहारी सीजन और फसल कटाई सत्र नजदीक होने से ट्रैक्टर उद्योग सकारात्मक परिदृश्य की ओर बढ़ रहा है। हम एमऐंडएम और ऐस्कॉर्ट्स कुबोटा पर सकारात्मक बने हुए हैं।’
नई पेशकशों से मदद
विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा, इन कंपनियों द्वारा कई नई पेशकशों से भी कृषि उपकरण सेगमेंट को कुछ मदद मिल सकती है।
अगले तीन साल में ट्रैक्टर बिक्री दोगुनी करने के प्रयास में एमऐंडएम ने 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ओजेए प्लेटफॉर्म शुरू किया। इसे उत्तर अमेरिका, आसियान, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, यूरोप और सार्क क्षेत्र में भी पेश किया जाएगा। वीएसटी टिलर्स ने भी 9 अगस्त को सीरीज-9 कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किए।
इसके अलावा, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कहा है कि वह अगले तीन महीनों के दौरान फार्मट्रैक सीरीज में अपने प्रमुख मॉडलों में से एक को पेश करेगी।