facebookmetapixel
₹7,600 का सोना ₹1.35 लाख कैसे पहुंचा? जानें 20 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शनRVNL, JWL, KEC समेत 9 शेयरों में तेजी का इशारा, सुपरट्रेंड ने दिया बड़ा संकेतभारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीद

Titan Share Price: बाजार की चौतरफा बिकवाली में चमका Tata Group का दिग्गज, Q3 अपडेट के बाद 3% तक उछला; दो महीने के हाई पर भाव

टाइटन की तरफ से तीसरी तिमाही के अपडेट जारी करने के बाद कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट के बावजूद चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.26% तक चढ़ गए थे।

Last Updated- January 06, 2025 | 1:14 PM IST
Titan

Titan Q3 Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन के शेयर सोमवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई (BSE) पर 3 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ 3,527.20 रुपये के दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपडेट जारी करने के बाद आया है।

जूलरी स्टोर तनिष्क ब्रांड चलाने वाली कंपनी के शेयर की कीमत पिछले तीन कारोबारी दिनों में 8.4 प्रतिशत बढ़ी है। यह 15 अक्टूबर 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टाइटन (Titan) अपने ब्रांड तनिष्क के साथ भारत में एक भरोसेमंद जूलरी ब्रांड है। साथ ही यह दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी घड़ी बनाने वाली कंपनी है। कंपनी के पास 429 शहरों में 3,171 स्टोरों की सितेल सीरीज है। इसमें उसके सभी ब्रांडों के लिए 4.44 मिलियन वर्ग फुट का रिटेल क्षेत्र है।

टाइटन ने अपने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) के बिजनेस अपडेट में कहा कि दिवाली के दौरान मजबूत उपभोक्ता आकर्षण ने हाई सिंगल डिजिट खरीदार वृद्धि के साथ डबल अंक के टिकट आकार की वृद्धि का समर्थन किया।

कंपनी ने कहा कि सोने (प्लेन) ने विशेष रूप से मजबूत गति का प्रदर्शन किया और इसमें सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे सोने की कीमतों में वृद्धि, त्योहारी और शादी की खरीदारी से लाभ हुआ।

कंपनी ने क्या कहा ?

कंपनी के वॉच और वियरेबल (घरेलू) सेगमेंट में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एनालॉग घड़ियों के सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2025 में अपनी ग्रोथ रेट को बनाए रखा और सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो त्योहारी मांग से प्रेरित थी।

टाइटन ने कहा कि उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं दृढ़ता से हाई एन्ड वाली घड़ियों की ओर झुकी हुई थीं, जो विशेष रूप से टाइटन, एज और ज़ाइलिस और हेलिओस चैनल के जरिये अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की वृद्धि में स्पष्ट थीं।

टाइटन के शेयरों में तेजी

टाइटन की तरफ से तीसरी तिमाही के अपडेट जारी करने के बाद कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट के बावजूद चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.26% तक चढ़ गए थे। दोपहर 12:30 यह 50.35 रुपये या 1.46% चढ़कर 3499.55 प्रति शेयर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत की गिरावट लेकर 78,268 पर कारोबार कर रहा था।

First Published - January 6, 2025 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट