facebookmetapixel
इंडिगो की रद्द उड़ानों से यात्री परेशान, ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने रिफंड और रीशेड्यूलिंग में बढ़ाई मददप्राडा के साथ कारीगरों की जुगत, दुनिया भर में गूंजेगी कोल्हापुरी की धमकपीयूष गोयल की दो टूक: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर कोई तय समय-सीमा नहीं, बातचीत बिना दबाव के आगे बढ़ेगीइंडिगो ने उड़ान रद्द और देरी से प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का वाउचर देने का किया ऐलानअब मे​क्सिको का 50% टैरिफ, 1 जनवरी से लागू होंगी नई दरें; निर्यातकों की बढ़ेगी मु​श्किलसंसदीय समिति की सिफारिश: भारत स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर्स के विकास तेज होएजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखाछोटे शहरों में बिकीं 62% नई हेल्थ बीमा पॉलिसियां, महानगरों को पछाड़ाआरबीआई ने नकद ऋण, करंट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट खातों के नए नियम जारी किएरूस से तेल की लोडिंग घटी, रिफाइनर सतर्क लेकिन खरीद जारी

नतीजों के दम पर रफ्तार पकड़ेगा ये PSU Stock! खरीदारी की सलाह; 25% तक मिल सकता है रिटर्न

नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने शेयरधारकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर (NMDC Bonus Share) जारी करने का भी ऐलान किया है।

Last Updated- November 12, 2024 | 4:27 PM IST
Stocks To buy
Stock Market

PSU Stock to Buy: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी NMDC के स्टॉक में नतीजों के दम पर आगे तेजी देखने को मिल सकती है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) और नुवामा (Nuvama) ने एनएमडीसी पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने शेयरधारकों के लिए 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर (NMDC Bonus Share) जारी करने का भी ऐलान किया है।

NMDC: 25% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने दिग्गज माइनिंग स्टॉक NMDC पर खरीदारी की सलाह दी है। शेयर का टारगेट प्राइस 286 रुपये से बढ़ाकर 292 रुपये रखा है। 11 नवंबर 2024 को शेयर 233 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।

नुवामा का कहना है कि इन्वेंट्री वैल्युएशन कम रहने से एनएमडीसी का दूसरी तिमाही का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 1740 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 1440 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, यह सालाना आधार पर 21 फीसदी ज्यादा है। कंपनी बोर्ड ने सभी शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के मुकाबले 2 बोनस इ​क्विटी शेयर देने का ऐलान किया है।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि Q3FY25 EBITDA साल दर साल आधार पर 20 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 70 फीसदी उछल सकता है। आयरन ओर की ऊंची कीमतें, बड़ा वॉल्यूम और इन्वेंट्री वैल्यूएशन का असर कम होने का फायदा कंपनी के एबिटडा पर देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने NMDC पर BUY की रेटिंग दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन लागत बढ़ने का असर कंपनी की अर्निंग्स पर देखने को मिला। पहली छमाही (1HFY25) में कमजोर वॉल्यूम के बावजूद रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी है। अक्टूबर में एनएमडीसी ने आयरन ओर की कीमतों में इजाफा किया है। कीमतों में बढ़ोतरी से रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा।

NMDC ने क्षमता विस्तार के लिए कैपेक्स भी प्लान किया है। इससे कंपनी का प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होगा और FY29-30E तक प्रोडक्शन क्षमता करब 100 मीट्रिक टन हो सकती है। पेडिंग पर्यावरण ​क्लियरेंस की मंजूरी और मानसून के चलते चुनौतियों के बीच आगे चलकर वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत होने की संभावना है।

NMDC देगी 2:1 के अनुपात में बोनस

NMDC ने सोमवार को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किये। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया क​ि सभी शेयरधारकों को NMDC ने हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर (2:1) दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान शेयरधारकों की मंजूरी के बाद होगा।

NMDC का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉ​फिट 1024.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 1195.82 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. कंपनी की कुल आय 22 फीसदी उछलकर 5,279.68 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,335.02 करोड़ रुपये थी। NMDC का कामकाजी मुनाफा 16.4% बढ़कर 1385.7 करोड़ रुपये हो गया.वहीं, मार्जिन 29.7% से घटकर 28.2% (YoY) रह गया.

NMDC stock: रिजल्ट के बाद उथल-पुथल

NMDC के स्टॉक में नतीजों के बाद उथल-पुथल है। मंगलवार को शेयर 3.73 फीसदी की गिरावट के साथ 224 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को शेयर 1.15 फीसदी टूटा था। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 286.35 और लो 166.70 रुपये है. इस साल कंपनी के शेयर में 6% का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 12% टूटा है. पिछले एक साल में NMDC के शेयर ने 30% रिटर्न दिया है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 65,800 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

 

डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। स्टॉक में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 12, 2024 | 4:23 PM IST

संबंधित पोस्ट