facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानी

लोकसभा चुनाव के नतीजों से सदमा खाकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 31 लाख करोड़ रुपये की चपत

गठबंधन में बनने वाली नई सरकार की चिंता और इससे राजनीतिक ​स्थिरता पर असर पड़ने की आशंका से कारोबार के दौरान निफ्टी करीब 1,900 अंक या 9 फीसदी तक टूट गया।

Last Updated- June 04, 2024 | 10:56 PM IST
Stock market fell after being shocked by the results of Lok Sabha elections, investors lost Rs 31 lakh crore लोकसभा चुनाव के नतीजों से सदमा खाकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 31 लाख करोड़ रुपये की चपत

Stock Market Crash: लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहुमत के आंकड़े से पीछे रहने के संकेत से शेयर बाजार आज धराशायी हो गए। बाजार के औंधे मुंह गिरने से निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

गठबंधन में बनने वाली नई सरकार की चिंता और इससे राजनीतिक ​स्थिरता पर असर पड़ने की आशंका से कारोबार के दौरान निफ्टी करीब 1,900 अंक या 9 फीसदी तक टूट गया था और सेंसेक्स 6,000 अंक लुढ़क गया था।

कारोबार की समा​प्ति पर निफ्टी 1,379 अंक या 6 फीसदी के नुकसान के साथ 21,885 पर बंद हुआ, जो 20 मार्च के बाद इसका निचला स्तर है। सेंसेक्स 4,390 अंक टूटकर 72,079 पर बंद हुआ। 23 मार्च, 2020 में कोरोना महामारी के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। उस समय सूचकांकों में 13 फीसदी की गिरावट आई थी।

मंगलवार को जिस तरह की बिकवाली हुई उसने 2004 के चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की हार के बाद हुई जोरदार बिकवाली की याद दिला दी। चुनाव नतीजों के दिन सूचकांकों का प्रदर्शन 1999 के बाद सबसे खराब रही है। बाजार में उठापटक बताने वाला इंडिया वीआईएक्स 27 फीसदी चढ़कर 26 के स्तर पर पहुंच गया जो दो साल में सबसे बड़ी छलांग है। इससे आगे भी उठापटक के संकेत मिलते हैं।

एक्जिट पोल के अनुमानों से उलट सत्तारूढ़ दल भाजपा बहुमत के जरूरी 272 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाई। रात 8 बजे तक भाजपा 239 सीटों पर आगे थी। 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी।

अप्रत्याशित जनादेश ने गठबंधन राजनीति का युग वापस ला दिया, जो 1989 से 2014 के बीच देखा गया था, जहां सरकारें अपने अस्तित्व व विधेयक पारित करने के मामले में गठबंधन के सहयोगियों पर आश्रित रहीं। विशेषज्ञों ने कहा कि इस कयास के बीच काफी बिकवाली हुई कि प्रधानमंत्री में संभावित बदलाव हो सकता है या विपक्षी पार्टियां राजग की कुछ सहयोगियों के साथ नई सरकार का गठन कर सकती है।

विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय इक्विटी के उच्च मूल्यांकन को सही ठहराना और चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि स्थिर सरकार और नीतिगत निरंतरता का फायदा अब नहीं मिलेगा। खंडित जनादेश ने जमीन अधिग्रहण व श्रम कानून से संबंधित सुधार को पारित कराने की नई सरकार की क्षमता पर भी सवाल उठाया, जो भारत की आर्थिक रफ्तार और बाजार की तेजी को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

एवेंडस कैपिटल ऑल्टरनेट स्ट्रैटिजीज के सीईओ एंड्यू हॉलैंड ने कहा, बाजार इस बात को लेकर चिंतित होगा कि क्या आने वाले समय में नीतिगत बदलाव और लोक लुभावन कदमों की संभावनाएं ज्यादा होंगी। उन्होंने जोर दिया कि भारत की वृद्धि की रफ्तार को दिए गए प्रीमियम का दोबारा आकलन करने की दरकार होगी क्योंकि ये अनुमान एक पार्टी के बहुमत के आधार पर लगाए गए थे। यह नए राजनीतिक हालात में भारत की वृद्धि की संभावना को लेकर सावधानीपूर्वक दोबारा आकलन की जरूरत बताता है।

व्यापक निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 7.8 फीसदी व 8.2 फीसदी की गिरावट आई। चुनाव होने तक मोदी व ज्यादातर वरिष्ठ मंत्रियों ने सत्ताधारी गठबंधन को मजबूत बहुमत मिलने को लेकर निवेशकों को आश्वस्त किया था और कहा था कि चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद बाजार में उछाल आएगी।

FMCG को छोड़कर BSE के सभी अन्य क्षेत्रीय सूचकांकों में गिरावट आई और कई में दो अंकों की गिरावट आई। बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर था और 3,427 शेयर गिरे जबकि 418 में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

First Published - June 4, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट