शेयर बाजार

558 करोड़ रुपये का ऑर्डर पाने वाली इस कंपनी के शेयरों ने 1 साल में दिया 550% का रिटर्न, 100 से ज्यादा देशों में है बिजनेस

Shakti Pumps Share Price: कंपनी का Q1FY25 में consolidated net profit 92.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY24 में यह सिर्फ 1 करोड़ रुपये था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 03, 2024 | 1:40 PM IST

Stocks in the news: भारत में सबमर्शिबल पंप (submersible pumps) बनाने वाली कंपनी के शेयर दहाड़ मार रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को 553.08 फीसदी के करीब का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश एक साल पहले किया था तो उसे अब करीब 5,50,000 रुपये का मुनाफा मिल गया होगा। इसी तरह सिर्फ साल 2024 का अब तक का डेटा देखें तो इसके शेयर 1 जनवरी को 1,023.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जिस लिहाज से कंपनी के शेयरों में जनवरी से लेकर अबतक, महज 7 महीने में 358 फीसदी का उछाल आया है।

कंपनी के शेयरों ने पिछले कारोबारी दिन यानी 2 अगस्त को ही शानदार उछाल मारी और इसके शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के कुल 0.37 लाख शेयरों में 17.15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

बता दें कि जिस कंपनी की बात हो रही है वह है शक्ति पंप्स (Shakti Pumps)। यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है। शक्ति पंप्स के शेयर (Shakti Pumps Share Price) शुक्रवार को NSE पर 4,686.75 रुपये पर बंद हुए। 25 जुलाई 2024 को इसके शेयरों ने 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ा था और 4,739 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। शक्ति पंप्स के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।

शक्ति पंप्स को मिला उत्तर प्रदेश सरकार से 558 करोड़ रुपये का ऑर्डर

शक्ति पंप्स ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग (Department of Agriculture) से 558.16 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, ‘हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को पीएम-कुसुम योजना-चरण-3 {PM-KUSUM scheme (Phase-III)} के कंपोनेंट-बी के तहत पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के लिए 12,537 पंपों के लिए कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश से आशय पत्र (Letter of Intent) प्राप्त हुआ है।’

प्रधानमंत्री- कुसुम योजना (चरण-3) के उत्तर प्रदेश सरकार से मिले इस ऑर्डर के बाद शक्ति पंप राज्य में सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, उसे लगाने यानी इंस्टाल करने और कमीशनिंग (चालू करने) के लिए जिम्मेदार होगी। ये सारा काम 31 मार्च, 2025 के अंदर-अंदर पूरा कर लेना होगा।

कैसी है शक्ति पंप्स की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

शक्ति पंप्स ने 20 जुलाई 2024 को अपने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम (Shakti Pumps Q1 Results 2025) जारी किए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया था कि शक्ति पंप्स का Q1FY25 में कुल मिलाकर शुद्ध मुनाफा (consolidated net profit) 92.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही (Q1FY24) में इसका नेट मुनाफा सिर्फ 1 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन Q1FY24 के 0.9% के मुकाबले बढ़कर 16.3% हो गया।

कंपनी ने कहा कि उसे शानदार रेवेन्यू और ऑर्डर बुक के चलते इतना बेहतरीन मुनाफा हुआ है। बता दें कि शक्ति पंप्स का Q1FY25 में रेवेन्यू यानी कमाई बढ़कर 567.6 करोड़ रुपये हो गई। इससे एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में यह 113.1 करोड़ रुपये थी।

क्या करती है शक्ति पंप्स, जानें इसके बारे में

शक्ति पंप्स (इंडिया) पंप, मोटर और उनके स्पेयर पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के मुख्य उत्पाद इंजीनियर पंप, इंडस्ट्रियल पंप और सोलर पंप हैं। शक्ति पंप्स इंडिया घरेलू, इंडस्ट्रियल और कृषि उपयोग के लिए सबमर्सिबल पंप बनाती है।

कंपनी के पास इंटरनेशनल लेवल के बिजनेस हैं। यह शक्ति पंप्स 100 से ज्यादा देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। इसकी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शाखाएं ब्रांचेज हैं।

First Published : August 3, 2024 | 1:30 PM IST