facebookmetapixel
बर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले

शेयर बाजार में लॉजि​स्टिक कंपनियों पर विशेष चयन की जरूरत

Last Updated- April 23, 2023 | 8:29 PM IST
Stock to buy

पिछले 6 महीनों के दौरान शेयर बाजार में लॉजि​स्टिक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई, क्योंकि नए जमाने के टेक स्टार्टअप से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, ऊंची मालभाड़ा दरों और कमजोर वृहद परिदृश्य से लिस्टेड कंपनियों का विकास परिदृश्य प्रभावित हुआ।

विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि टेक-आधारित स्टार्टअप की बढ़ती लोकप्रियता से संगठित कंपनियों के मुनाफे पर दबाव पड़ सकता है और उनकी बाजार भागीदारी भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए, शेयर-केंद्रित रणनीति मौजूदा हालात में उचित होगी। मुख्य ध्यान उन कंपनियों पर रहना चाहिए जो तेजी से नवीनता ला रही हैं और टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही हैं।

वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनीत बोलिंजकार ने कहा, ‘घरेलू लॉजि​स्टिक क्षेत्र मल्टी-मॉडल लॉजि​स्टिक की पेशकश की वजह से तेजी से बदल रहा है, जिससे रेल या सड़क ढांचे में सुधार आया है, सामान की आसान ढुलाई सक्षम हुई है। इसलिए, यह समय पारंपरिक लॉजि​स्टिक कंपनियों के लिए अपनी पुरानी प्रणालियों से बाहर निकलने, और टेक प्लेटफॉर्मों में निवेश करने का है। आगामी वर्षों में बाजार भागीदारी सुर​​क्षित बनाने का यही एकमात्र तरीका है। नहीं तो, उन्हें लगातार एक अंक की वृद्धि पर संतोष करना होगा और नए जमाने की लॉजि​स्टिक कंपनियों के हाथों बाजार भागीदारी गंवानी पड़ेगी।’

सूचीबद्ध कंपनियों में, नए जमाने की टेक स्टार्टअप डेल्हीवरी (Delhivery) ने वित्त वर्ष 2017-22 की अव​धि में 5,911 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो 51.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर है।

विश्लेषकों का कहना है कि समान अव​धि के दौरान यह वीआरएल लॉजि​स्टिक्स (5.8 प्रतिशत CAGR के साथ 2,394 करोड़ रुपये), और TCI Express (10.9 प्रतिशत सीएजीआर के साथ 3,257 करोड़ रुपये) जैसी पारंपरिक लॉजिस्टिक कंपनियों की राजस्व वृद्धि के मुकाबले काफी अ​धिक है।

शेयर बाजार पर, अलकार्गो लॉजि​स्टिक्स, कॉनकोर, गेटवे डि​स्ट्रिपार्क्स, महिंद्रा लॉजि​स्टिक्स, स्नोमैन लॉजि​स्टिक्स, TCI Express, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India) , और वीआरएल लॉजि​स्टिक्स (VRL Logistics ) ​पिछले 6 महीनों के दौरान 27 प्रतिशत तक गिरे हैं। एसीई इक्विटी (ACE Equity ) के आंकड़े से पता चलता है कि वहीं बीएसई के सेंसेक्स में समान अव​धि में 1.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

लॉजि​स्टिक्स स्टार्टअप में निवेश

कोविड-19 की वजह से सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रभावित होने से निवेशकों और उद्यम पूंजी कंपनियों ने अपने दांव लॉजि​स्टिक्स पर लगाने शुरू कर दिए, जिससे ई-कॉमर्स में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई।

मैकिंसी (McKinsey ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के मुकाबले 2021 में लॉजि​स्टिक्स स्टार्टअप के लिए फंडिंग लगभग दोगुनी हो गई। हालांकि ​2022 की तीसरी ​तिमाही तक सालाना आधार पर इसमें 53 प्रतिशत तक की कमी आई।

निवेश का औचित्य

शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा (Sharekhan by BNP Paribas) के सहायक उपाध्यक्ष रोनाल्ड सियोनी का मानना है कि स्वदेशी उत्पादन पर सरकार के प्रयासों को उत्पादन-आधारित रियायत (PLI) से मदद मिली, और साथ ही राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति भी कंपनियों के लिए फायदेमंद होगी। इससे संगठित और असंगठित कंपनियां एक मंच पर आएंगी।

Also Read: रिलायंस ने बाजार अनुमानों को छोड़ पीछे, पॉजिटिव रहा शेयर का परिदृश्य

उन्होंने कहा, ‘निवेश के नजरिये से, हम इस सेगमेंट में नए खरीदारी अवसर देख रहे हैं, क्योंकि शेयर 6 महीने की गिरावट के बाद एक वर्षीय पीई मल्टीपल के अपने पांच वर्षीय औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इस क्षेत्र में हमारे पसंदीदा शेयर हैं TCI Express और Transport Corporation of India।’ Jefferies, Morgan Stanley, और CLSA जैसे वै​श्विक ब्रोकर डेल्हीवरी (Delhivery) पर सकारात्मक बने हुए हैं और उन्होंने मल्टी-मॉडल थीमों पर कंपनी दीर्घाव​धि दांव को ध्यान में रखते हुए इस शेयर को खरीदारी की रेटिंग दी है।

First Published - April 23, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट