TCS Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लगभग सपाट लेवल पर खुले। हालांकि, कुछ देर में शेयर में गिरावट बढ़ गई और यह 1.5 फीसदी गिरकर 3015 रुपये के इंट्रा-डे लो पर फिसल गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है। कंपनी ने गुरुवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
टीसीएस के शेयर सुबह 11:30 बजे 1.28 फीसदी की गिरावट लेकर 3022.65 पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 25,215 के स्तर पर था। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हॉउस टीसीएस शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज हॉउस का कहना है कि स्टॉक फिलहाल अच्छी वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।
पीएल कैपिटल ने टीसीएस पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 3,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। टीसीएस के शेयर गुरुवार को 3061.95 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028के बीच कंपनी की अमेरिकी डॉलर में राजस्व और आय की वार्षिक वृद्धिदर (CAGR) क्रमशः 3.6% और 9.4% रह सकती है। फिलहाल स्टॉक वित्त वर्ष 2027 के सितंबर तक की पिछली बारह महीनों (LTM) की अनुमानित आय के आधार पर 18.6 गुना के पी/ई रेश्यो पर ट्रेड कर रहा है।
नुवामा इक्विटीज ने टीसीएस पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर नोवेशकों को 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि टीसीएस के शेयरों में 2025 में अब तक लगभग 25 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। अब यह वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित आय (FY27E) पर 20 गुना के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। यह इसके ऐतिहासिक एवरेज के अनुरूप है। हालांकि, हम शॉर्ट टर्म में शेयर में अस्थिरता बनी रह सकती है। लेकिन मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से यह स्टॉक बेहद आकर्षक दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें: TCS Stock Outlook: निवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेत
निरमल बंग ने टीसीएस पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने आईटी स्टॉक पर 3861 का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत डील पाइपलाइन, एआई और जनरेटिव एआई में रणनीतिक निवेश, क्लाउड और साइबर सुरक्षा में नेतृत्व और डेटा सेंटर बिजनेस में नई एंट्री इसे लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं। हालांकि, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए हम सतर्क आउटलुक बनाए हुए हैं। साथ ही मानते हैं कि वित्त वर्ष 2026 में डिस्क्रिशनरी खर्च (discretionary spending) सीमित रहेगा। फिर भी, मजबूत TCV पाइपलाइन भविष्य के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती है।
मोतीलाल ओसवाल ने टीसीएस पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही शेयर पर 3500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 14 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2026, 2027 और 2028 के लिए अपने अनुमानों को बरकरार रखा है। जब तक डेटा सेंटर (DC) कारोबार से संबंधित रेवेन्यू या निवेश को लेकर अधिक स्पष्टता नहीं मिलती, तब तक हम इसमें कोई अनुमान शामिल नहीं कर रहे हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि वर्तमान वैल्यूएशन आकर्षक हैं।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 12,075 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा कमाया। यह पिछले साल इसी अवधि के 11,909 करोड़ रुपये की तुलना में 1.3 फीसदी अधिक है। इस तिमाही में कंपनी की आय 2.4 फीसदी बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रही। यह पिछली तिमाही से 3.7 फीसदी ज्यादा है। आय के मामले में टीसीएसी ने ब्लूमबर्ग के अनुमान को पीछे छोड़ा। लेकिन मुनाफा उम्मीद से थोड़ा कम रहा।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बुक 10 अरब डॉलर रहा। पहली तिमाही में यह 9.4 अरब डॉलर था। कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (टीसीवी) 20 फीसदी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टीसीवी 8.3 अरब डॉलर थी।
टीसीएस ने लिस्टएंगेज के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने अधिग्रहण का ब्योरा साझा नहीं किया मगर कंपनी करीब एक दशक से भी लंबे समय बाद कोई अधिग्रहण करने जा रही है।
टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक के कृत्तिवासन ने कहा, ‘मैं कंपनी के दूसरी तिमाही के प्रदर्शन से खुश हूं। हम दुनिया की सबसे बड़ी एआई-केंद्रित प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी बनने की राह पर हैं। हमारी यात्रा प्रतिभा, बुनियादी ढांचे, पारिस्थितिकी तंत्र साझेदारियों और ग्राहक मूल्य में साहसिक बदलाव पर आधारित है।’
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)