शेयर बाजार

Tata Steel ने सिंगापुर की कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 2,347.81 करोड़ रुपये के एक्स्ट्रा शेयर

Tata Steel: कंपनी ने कहा कि इन शेयरों की खरीदारी के बाद भी TSHP टाटा स्टील के स्वामित्व वाली कंपनी बनी रहेगी।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 28, 2024 | 8:54 PM IST

Tata Steel: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी ने अपनी सिंगापुर की कंपनी में होल्डिंग को और बढ़ा दी है। शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कंपनी बताया कि उसने अपनी सिंगापुर की सब्सिडियरी कंपनी T Steel Holdings Pte Ltd (TSHP) में 178 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीद लिए हैं।

टाटा स्टील ने कहा कि उसने में 178,34,39,490 अतिरिक्त शेयरों की खरीदारी 280 मिलियन डॉलर यानी 2,347.81 करोड़ रुपये में की। शेयरों की यह खरीदारी 0.157 डॉलर प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर हुई। कंपनी ने कहा कि इन शेयरों की खरीदारी के बाद भी TSHP टाटा स्टील के स्वामित्व वाली कंपनी बनी रहेगी।

पहले भी टाटा स्टील कर चुकी है TSHP में शेयरों का अधिग्रहण

14 अगस्त को, टाटा स्टील ने 1,15,92,35,669 ऑर्डिनरी इक्विटी शेयरों को 182 मिलियन डॉलर में खरीदा था। उससे पहले कंपनी ने 29 जुलाई को 875 मिलियन अमेरिकी डॉलर में TSHP के 5,57,32,48,408 इक्विटी शेयर हासिल किए थे।

टाटा स्टील के बोर्ड ने 29 मई को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक या अधिक किस्तों में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी सब्सिडियरी कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (TSHP) के इक्विटी शेयरों की सदस्यता के माध्यम से धन के निवेश को मंजूरी दे दी थी।

शेयरों का क्या हाल

आज टाटा स्टील के शेयर NSE पर 0.68 % की गिरावट के साथ 153.65 रुपये पर बंद हुए। टाटा स्टील के शेयर 18 जून 2024 को 1 साल (52 वीक) के हाई लेवल 184.60 तक पहुंचे थे। टाटा स्टील के शेयरों ने पिछले एक साल में 28.5% का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 3 महीनों में इसके शेयर करीब 12% गिर चुके हैं। एक महीने में कंपनी के शेयर 5.5% तक गिर चुके हैं।

ब्रोकरेज ने क्या दिया है टारगेट प्राइस

टाटा स्टील के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज में अलग-अलग मत हैं। BoB कैपिटल मार्केट ने 2 अगस्त की अपनी रिपोर्ट में टाटा स्टील के शेयरों के लिए 175 रुपये का टारगेट दिया था। साथ ही साथ ब्रोकरेज ने ‘Hold’ रेटिंग दी थी। इसी तरह IDBI कैपिटल ने टाटा स्टील के शेयरों को Hold रेटिंग देते हुए 164 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था।

वहीं, ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के शेयरों को Buy रेटिंग देते हुए 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया।

First Published : August 28, 2024 | 7:59 PM IST