Representational Image
Top- 5 Stocks to Buy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प की ओर से चीन, मैक्सिको, कनाडा पर टैरिफ लगाने की खबर के बाद दुनिया में नए सिरे से टैरिफ वार की आशंका गहरा गई। हालांकि मैक्सिको, कनाडा पर टैरिफ रेट को अगले 30 दिन के लिए फिलहाल टालने के बाद शेयर बाजार में मजबूत सेंटीमेंट देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (4 फरवरी) को 1.8 फीसदी उछलकर बंद हुए। ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि का नजरिया अच्छा मुनाफा बना सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने मंगलवार को अपने फंडामेंटल अपडेट्स में चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी की की सलाह दी है। साथ ही इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने से ज्यादा के लिए टारगेट प्राइस तक किया है। यहां हमने 5 शेयर लिए हैं। इनमें Tata Consumer Products, Tata Power, Tata Motors, IndusInd Bank और HDFC Bank शामिल हैं। ये शेयर अगले बजट तक निवेशकों को करीब 55 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1234
CMP: ₹1032
अनुमानित रिटर्न: 19%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹540
CMP: ₹361
अनुमानित रिटर्न: 50%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1099
CMP: ₹709
अनुमानित रिटर्न: 55%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1200
CMP: ₹1050
अनुमानित रिटर्न: 14%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2100
CMP: ₹1716
अनुमानित रिटर्न: 23%
(नोट: CMP 4 फरवरी 2025 के क्लोजिंग भाव पर)
ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (4 फरवरी) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से शेयर बाजार झूम उठा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 मंगलवार को लगभग 2% चढ़कर बंद हुए। पिछले एक महीने में दोनों बेंचमार्क की यह सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 500 अंक चढ़कर 77,687 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 78,658 अंक के इंट्रा-डे हाई तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 1397.07 अंक या 1.81% चढ़कर 78,583.81 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी50 में भी जोरदार मजबूती देखने को मिली। यह 378.20 अंक या 1.62% की शानदार मजबूती के साथ 23,739.25 पर क्लोज हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 425,04,589 करोड़ रुपये हो गया। सोमवार (3 फरवरी) को यह 420,31,299 करोड़ रुपये था। इस हिसाब बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)