Suzlon Energy Share Price: भारत की दिग्गज रिन्यूबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। सुजलॉन के शेयर इस सप्ताह के सभी कारोबारी दिनों तक बढ़त बनाने में कामयाब रहे और ट्रेडिंग के दौरान लगातार तीसरे दिन 5% का अपर सर्किट लगा। इसके साथ ही साथ आज यानी 12 सितंबर को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 1 साल (52 वीक) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 86.04 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए।
हालांकि, बाद में शेयरों में गिरावट आई और सुजलॉन के शेयर NSE पर 0.38 % की गिरावट के साथ 81.64 के लेवल पर बंद हुए। आज कंपनी के शेयर 86 रुपये पर ओपन हुए थे। इंट्रा डे के दौरान सुजलॉन के शेयरों ने 80.41 का लो लेवल दर्ज किया। 13 सितंबर 2023 को कंपनी के शेयरों ने 52 वीक का लो (21.70 रुपये) दर्ज किया था।
ऐसा माना जा रहा है कि ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की तरफ से रिन्यूबल एनर्जी कंपनियों को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दिए जाने के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट कंपनी के शेयरों को लेकर अनुकूल हुआ और इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कंपनी ने 1 साल में 258.07% का रिटर्न दिया है। 12 सितंबर 2023 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 23 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे। इस दिग्गज रिन्यूबल एनर्जी के शेयरों ने 3 साल में निवेशकों को 1207% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 107.74% की और 1 महीने में 1.59% की तेजी आई है।
साल 2024 के जनवरी से अबतक की शेयरों की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कंपनी के शेयरों ने इस साल ((Year to date/YTD) 112.05% का रिटर्न दिया है। जनवरी 2024 में सुजलॉन के शेयर 38 रुपये के करीब थे, जबकि इसका LTP (last trading price) 81.64 रुपये रहा।
1.1 लाख करोड़ से ज्यादा के मार्केट कैप वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy m-cap) के शेयरों में तेजी आने के कई कारण हैं।
हाल ही में, सुजलॉन एनर्जी ने PSU कंपनी NTPC के रिन्यूबल एनर्जी डिवीजन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) से 1,166 मेगावाट का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि सुजलॉन और NTPC की यह डील कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके सुजलॉन को फिर से पहले जैसी स्थिति में वापस आने में मदद मिलेगी। सुजलॉन के शेयरों का अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 459.80 दर्ज किया है। मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि इस ऑर्डर से वित्त वर्ष 26-27 (FY26-FY27) के लिए सुजलॉन के अर्निंग आउटलुक में सुधार होगा।
9 सितंबर को Suzlon ने शेयर बाजार को बताया था कि सुजलॉन एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NGEL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी) की दो परियोजनाओं के लिए और इंडियनऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (IndianOil NTPC Green Energy Pvt. Ltd) की एक परियोजना के लिए गुजरात में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर और 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाली 370 S144 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) स्थापित करेगी। यह कॉन्ट्रैक्ट सुजलॉन का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर होगा।
समझौते में बताया गया है कि सुजलॉन पवन टर्बाइनों की सप्लाई करेगी, उनके निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख करेगी, और प्रोजेक्ट चालू होने के बाद ऑपरेशन और मेंटिनेंस सर्विसेज प्रदान करेगी।
6 सितंबर को दुनियाभर की रिन्यूबल एनर्जी कंपनियों में शुमार सुजलॉन एनर्जी भारत की रिन्यूबन एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये में रेनम की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। 51 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी (majority stake) खरीदने के बाद रेनम (Renom) सुजलॉन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है। इसके बाद दूसरी किस्त में 25% हिस्सेदारी 18 महीने के भीतर 260 करोड़ रुपये में हासिल की जानी है।
हाल ही में Suzlon Energy ने अपनी 440 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने का ऐलान कर दिया था और कहा था कि यह प्रॉपर्टी उसके नॉन-कोर बिजनेस से जुड़ी हुई है और कंपनी उसका मोनेटाइजेशन कराना चाहती है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया था कि सुजलॉन ग्रुप ने अपने कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर ‘वन अर्थ’ (One Earth) के विनिवेश (disinvestment) का फैसला लिया है। सुजलॉन ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हिमांशु मोदी ने बयान में कहा था, ‘हमारी नॉन कोर एसेट के मोनेटाइजेशन का यह कदम पिछले कुछ वर्षों से सुजलॉन की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी का हिस्सा रहा है। हमारे पास लगभग 4 गीगावॉट की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक है और यह और बढ़ रही है।’
कंपनी के इस फैसले के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर प्राइस टारगेट में इजाफा कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि ‘वन अर्थ’ की बिक्री सुजलॉन एनर्जी की कैपिटल को मजबूत कर सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी ‘ADD’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए सुजल़ॉन एनर्जी शेयर टारगेट प्राइस (Suzlon Energy Share Price Target) पहले के 70 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये पर कर दिया। यह वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2026 (FY26) के लिए सुजलॉन की प्रति शेयर अर्निंग (earnings per share) के 50 गुना पर आधारित था।