Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज भारतीय केबल्स और वायर सेक्टर को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत मांग और कमोडिटी कीमतों में तेजी के चलते वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में कंपनियों की इनकम में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी।
ब्रोकरेज ने केबल और वायर सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत का केबल्स और वायर उद्योग करीब 11% CAGR से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस सेक्टर आकार लगभग 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वित्त वर्ष 23–25 के दौरान ग्रोथ बढ़कर करीब 13% रही। इसका कारण रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल कैपेक्स में तेजी है।
Also Read: कमाई बढ़ने से दौड़ेगा अदाणी का Power Stock! ब्रोकरेज ने कहा- BUY, दे सकता है 30% रिटर्न
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी बनी रहेगी। वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2029-30 के बीच सेक्टर के 13–14% CAGR से बढ़ने का अनुमान है। इससे वित्त वर्ष 2029-30 तक बाजार का आकार लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। आने वाले समय में यह सेक्टर देश की जीडीपी से 1.5 से 2 गुना तेज बढ़ने की क्षमता रखता है। ब्रोकरेज ने पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज पर ‘बाय’ रेटिंग और हैवल्स इंडिया और आर आर केबल पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है।
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत वित्त वर्ष 2019-20 से केबल्स और वायर सेक्टर में नेट एक्सपोर्टर बना हुआ है। इस दौरान निर्यात वित्त वर्ष 2019-20 के 8,300 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 19,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह करीब 19% सालाना ग्रोथ को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में केबल्स और वायर का निर्यात 11,800 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले लगभग 30 फीसदी ज्यादा है। वहीं नेट एक्सपोर्ट 4,200 करोड़ रुपये रहा। इसमें 38% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत मांग की ओर इशारा करते हैं।
अप्रैल–सितंबर 2025 के दौरान जर्मनी में निर्यात सबसे ज्यादा 65 फीसदी बढ़ा। इसके बाद अमेरिका (63%) और यूएई (49%) रहे। ऑस्ट्रेलिया और यूके में निर्यात क्रमशः 20% और 14% बढ़ा, जबकि सऊदी अरब को निर्यात में 58% की गिरावट आई। इस अवधि में कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 25% रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 20% थी।
मोतीलाल ओसवाल ने पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 9,110 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। पॉलीकैब इंडिया के शेयर सोमवार को 7336 रुपये पर बंद हुए।
शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में यह लगभग 4 प्रतिशत गिर गया। तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा जबकि छह महीने में 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन सपाट रहा। दो साल में शेयर ने 30 फीसदी और पांच साल में 604 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 7,899.50 रुपये और 52 वीक लो 4,557.45 रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल ने केईआई इंडस्ट्रीज पर भी ‘BUY’ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 4,960 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 4166 रुपये पर बंद हुए।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)