facebookmetapixel
SEBI बोर्ड मीटिंग में बड़े फैसले संभव: म्यूचुअल फंड फीस से लेकर IPO नियमों तक में हो सकते हैं बदलावShare Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 533 अंक टूटा; निफ्टी भी फिसलाघूमना-फिरना और बाहर खाना पसंद है? इस कार्ड पर मिलेगा 6% का कैशबैक और कोई जॉइनिंग फीस भी नहींVeg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?

Motilal Oswal केबल्स और वायर सेक्टर पर बुलिश, 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह; कहा- एक्सपोर्ट ग्रोथ से मिलेगा फायदा

Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज पर 'बाय' रेटिंग और हैवल्स इंडिया और आर आर केबल पर 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखा है।

Last Updated- December 16, 2025 | 3:52 PM IST
Motilal Oswal Cable and Wires Stocks Pick

Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज भारतीय केबल्स और वायर सेक्टर को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत मांग और कमोडिटी कीमतों में तेजी के चलते वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में कंपनियों की इनकम में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी।

ब्रोकरेज ने केबल और वायर सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत का केबल्स और वायर उद्योग करीब 11% CAGR से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस सेक्टर आकार लगभग 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वित्त वर्ष 23–25 के दौरान ग्रोथ बढ़कर करीब 13% रही। इसका कारण रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल कैपेक्स में तेजी है।

Also Read: कमाई बढ़ने से दौड़ेगा अदाणी का Power Stock! ब्रोकरेज ने कहा- BUY, दे सकता है 30% रिटर्न

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी बनी रहेगी। वित्त वर्ष 2024-25 से वित्त वर्ष 2029-30 के बीच सेक्टर के 13–14% CAGR से बढ़ने का अनुमान है। इससे वित्त वर्ष 2029-30 तक बाजार का आकार लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। आने वाले समय में यह सेक्टर देश की जीडीपी से 1.5 से 2 गुना तेज बढ़ने की क्षमता रखता है। ब्रोकरेज ने पॉलीकैब इंडिया और केईआई इंडस्ट्रीज पर ‘बाय’ रेटिंग और हैवल्स इंडिया और आर आर केबल पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

एक्सपोर्ट में मजबूती

ब्रोकरेज ने कहा कि भारत वित्त वर्ष 2019-20 से केबल्स और वायर सेक्टर में नेट एक्सपोर्टर बना हुआ है। इस दौरान निर्यात वित्त वर्ष 2019-20 के 8,300 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 19,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह करीब 19% सालाना ग्रोथ को दर्शाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में केबल्स और वायर का निर्यात 11,800 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल के मुकाबले लगभग 30 फीसदी ज्यादा है। वहीं नेट एक्सपोर्ट 4,200 करोड़ रुपये रहा। इसमें 38% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत मांग की ओर इशारा करते हैं।

अप्रैल–सितंबर 2025 के दौरान जर्मनी में निर्यात सबसे ज्यादा 65 फीसदी बढ़ा। इसके बाद अमेरिका (63%) और यूएई (49%) रहे। ऑस्ट्रेलिया और यूके में निर्यात क्रमशः 20% और 14% बढ़ा, जबकि सऊदी अरब को निर्यात में 58% की गिरावट आई। इस अवधि में कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 25% रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 20% थी।

Polycab India पर टारगेट प्राइस ₹9,110

मोतीलाल ओसवाल ने पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 9,110 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। पॉलीकैब इंडिया के शेयर सोमवार को 7336 रुपये पर बंद हुए।

शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में यह लगभग 4 प्रतिशत गिर गया। तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा जबकि छह महीने में 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन सपाट रहा। दो साल में शेयर ने 30 फीसदी और पांच साल में 604 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 7,899.50 रुपये और 52 वीक लो 4,557.45 रुपये है।

KEI Industries पर टारगेट प्राइस: ₹4,960

मोतीलाल ओसवाल ने केईआई इंडस्ट्रीज पर भी ‘BUY’ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 4,960 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को 4166 रुपये पर बंद हुए।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 16, 2025 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट