facebookmetapixel
केंद्र जल्द ले सकता है समुद्री विकास योजनाओं पर फैसला, 70,000 करोड़ का पैकेज तैयारOECD ने भारत की वृद्धि अनुमान बढ़ाया, FY26 के लिए 6.7% का अनुमानMaruti और Hyundai की छोटी कारों ने विदेशों में मचाई धूमसुपरटेक समेत कई बिल्डरों पर शिकंजा, सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच को दी हरी झंडीStocks To Watch Today: Swiggy की बड़ी डील से लेकर Bajaj Electricals की खरीद तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचलरुबियो ने सराहा भारत की भागीदारी, जयशंकर बोले- संपर्क में रहेंगेIndia-US trade talks:भारत-अमेरिका वार्ता में मक्का बनेगा विवाद का मुद्दाEditorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी

Stocks to Watch today: GAIL से लेकर Waaree Energies और ONGC तक, मंगलवार को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today, July 29: गेल, अदाणी -टोटल गैस, वारी एनर्जीज, गो डिजिट, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी और एलएंडटी आज स्टॉक्स टू वॉच की लिस्ट में शामिल हैं।

Last Updated- July 29, 2025 | 8:59 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Tuesday, July 29, 2025: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (29 जुलाई) को सपाट या लाल निशान में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 45 अंक की गिरावट के साथ 24,664 पर चल रहा था। यह बाजार के गिरावट में खुलने का संकेत देता है। इससे पहले सोमवार को बाजार गिरावट में बंद हुए।

इस, बीच मंगलवार (29 जुलाई) को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

Adani Green Energy: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीती तिमाही कुल 713 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 446 करोड़ रुपये के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा है। अगर तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें, तो यह मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 के 230 करोड़ रुपये से 210 फीसदी अधिक है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बताया।

Gail (India): पीएसयू कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत घटकर 2,369.20 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3,182.93 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर मुनाफा 4.9 फीसदी घट गया। पिछली तिमाही में यह 2,491.76 करोड़ रुपये था।

Adani-Total Gas: कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 162 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 176 करोड़ रुपये था। यह गिरावट सस्ती घरेलू उत्पादित गैस की आपूर्ति में कटौती के कारण इनपुट कीमतों में वृद्धि के कारण आई।

Torrent Pharmaceuticals: टॉरंट फार्मास्युटिकल्स ने जून तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 548 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 457 करोड़ रुपये था।

Waaree Energies: कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 92.68 प्रतिशत बढ़कर 772.89 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 401.13 करोड़ रुपये था।

IndusInd Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 72 प्रतिशत गिरकर 604 करोड़ रुपये रह गया। मुख्य और गैर-मुख्य दोनों परिचालनों से कम आय के अलावा रिटेल लोन के लिए हाई प्रोविजन से भी दबाव पड़ा।

Premier Energies: अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 55 प्रतिशत बढ़कर 307.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 20224-25 की इसी तिमाही में मुनाफा 198.1 करोड़ रुपये रहा था। प्रीमियर एनर्जीज की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 1,668.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,869.6 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - July 29, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट