Stocks to Watch today, Aug 28: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (28 अगस्त) को सपाट या लाल निशान में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 19 अंक की गिरावट लेकर 24,678 के लेवल पर था। यह निफ्टी50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।
अमेरिकी ने भारत से आयात पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू कर दिया है। विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इससे बाजारों पर निकट भविष्य में दबाव बना रह सकता है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने मंगलवार को लगभग 1% की गिरावट दर्ज की थी, जो तीन महीनों में उनकी सबसे तेज एकदिनी गिरावट रही। वहीं, बुधवार को घरेलू बाजार एक स्थानीय अवकाश के कारण बंद रहे।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत; आज कैसा रहेगा बाजार का मूड ?
BSE: एक्सचेंज ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों — बीएसई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (BSEINV) और बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरविजन लिमिटेड (BASL) के बोर्ड ने बीएसई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (BTPL) में विलय की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दे दी है। BTPL भी बीएसई लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और प्रस्तावित ट्रांसफरी कंपनी है। यह विलय आवश्यक नियामकीय मंजूरियों के बाद पूरा होगा।
InterGlobe Aviation (IndiGO):मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राकेश गंगवाल परिवार ब्लॉक डील के जरिए इंडिगो में 3.1 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 7,027 करोड़ रुपये और न्यूनतम मूल्य 5,808 रुपये प्रति शेयर है।
SMS Pharmaceuticals: दवा कंपनी ने स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त होने के साथ ही हैदराबाद के गगिलापुर स्थित अपनी केंद्रीय प्रयोगशाला विश्लेषणात्मक सेवाओं में हाल ही में हुए यूएसएफडीए निरीक्षण के सफल समापन की घोषणा की है।
Dr Reddy’s Laboratories:कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि तेलंगाना हाई कोर्ट ने धारा 148ए(3) के तहत दिए गए आदेश पर तथा अधिनियम की धारा 148 के तहत आयकर रिवैल्यूएशन नोटिस पर अगली सुनवाई तक अंतरिम रोक लगा दी है, क्योंकि कंपनी ने अदालत में अपील की है।
Oil India, Bharat Petroleum Corporation (BPCL):ऑयल इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने एक संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) की स्थापना हेतु बीपीसीएल कॉर्पोरेट कार्यालय में एक संयुक्त उद्यम समझौते (जेवीए) को औपचारिक रूप दिया है। यह संयुक्त उद्यम कंपनी अरुणाचल प्रदेश में एक गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करेगी, जिसमें संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) स्टेशनों की स्थापना और घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शामिल है।
यह भी पढ़ें: Ultratech से लेकर Bharat Dynamics तक: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 6 धांसू शेयर, मिल सकता है 33% तक रिटर्न
Rail Vikas Nigam (RVNL): कंपनी ने रेलवे और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में परियोजनाओं को पूरा करने के लिए टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक संयुक्त उद्यम कंपनी (JV कंपनी) का गठन किया जाएगा, जो RVNL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और अन्य वैधानिक मंजूरियों के अनुमोदन के अधीन होगा। प्रस्तावित हिस्सेदारी में RVNL की भागीदारी 51 प्रतिशत और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की 49 प्रतिशत होगी।
SBI Cards and Payment Services: भारत के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता ने फ्लिपकार्ट के साथ गठबंधन में ‘फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड‘ लॉन्च किया है।
Power Grid Corporation of India: कंपनी को “टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया” के तहत एक बड़ी परियोजना मिली है। यह परियोजना दावणगेरे में नवीकरणीय ऊर्जा (RE) जनरेशन को ग्रिड से जोड़ने के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम मजबूत करने की है। कंपनी को इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। यह काम बिल्ड, ओन, ऑपरेट और ट्रांसफर (BOOT) आधार पर किया जाएगा।
Newgen Software Technologies: कंपनी को एक ग्राहक से 73.12 करोड़ रुपये मूल्य की स्कैनिंग और डिजिटलीकरण परियोजना के लिए वर्क आर्डर मीका है और उसे स्वीकार कर लिया गया है।