शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने कुछ लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि किन शेयरों में आने वाले सालों में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इन कंपनियों की आय और मुनाफे में तेज़ी आएगी, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है। आइए, इन कंपनियों पर एक-एक करके नजर डालते हैं।
गोदरेज कंज्यूमर ने अपने मुख्य कारोबार को मजबूत किया है और नए क्षेत्रों में भी कदम रखा है। हाल ही में रेमंड कंज्यूमर केयर की खरीदारी से कंपनी के पर्सनल केयर बिजनेस को मजबूती मिली है। कंपनी का फोकस डबल डिजिट ग्रोथ पर है और इसके लिए यह नए प्रोडक्ट्स, प्रीमियम कैटेगरी और ग्रामीण बाजार में सस्ते पैक पर ध्यान दे रही है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय कारोबार को सरल बनाने और इंडोनेशिया में स्थिरता से प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, FY25–28 के दौरान कंपनी की बिक्री, ईबिटडा और मुनाफा क्रमशः 12%, 13% और 19% की दर से बढ़ सकता है।
अल्ट्राटेक सीमेंट ने पहली तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं। कंपनी की आय 13% बढ़कर ₹212.8 अरब पर पहुंची है। वॉल्यूम ग्रोथ 10% और बेहतर प्राइसिंग के चलते ईबिटडा 46% उछलकर ₹44.1 अरब रहा। मार्जिन 470 बेसिस पॉइंट बढ़कर 21% हो गया। कंपनी का मुनाफा भी 44% बढ़कर ₹22.5 अरब हो गया। मैनेजमेंट का मानना है कि ग्रामीण और शहरी हाउसिंग की डिमांड आगे भी मजबूत रहेगी। साथ ही ICEM और केसराम की संपत्तियों के इंटीग्रेशन से लागत में और बचत होगी।
विशाल मेगा मार्ट ने Q1FY26 में 21% की आय वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने 21 नए स्टोर खोले और मौजूदा स्टोरों से भी 11% की मजबूत ग्रोथ हासिल की। कंपनी की खासियत है कि इसका ज्यादा फोकस टियर-2 और छोटे शहरों पर है। लगभग 76% कारोबार इसके खुद के ब्रांड्स से आता है, जिससे यह और भी किफायती बनता है। रिपोर्ट के मुताबिक, FY25–28 के बीच कंपनी की आय, ईबिटडा और मुनाफा क्रमशः 20%, 21% और 27% की दर से बढ़ सकता है।
भारत डायनेमिक्स ने Q1FY26 में 30% की आय ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी के पास लगभग ₹233 अरब की मजबूत ऑर्डर बुक है। मार्जिन में सुधार की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा घरेलू स्तर पर उत्पादन कर रही है और इन-हाउस टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है। FY25–28 में कंपनी की आय, ईबिटडा और मुनाफा क्रमशः 35%, 64% और 51% की दर से बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन कैपिटल 25% से ज्यादा हो सकता है।
एवलॉन टेक ने Q1FY26 में 62% की आय वृद्धि की है। कंपनी की ईबिटडा मार्जिन भी 700 बेसिस प्वाइंट बढ़ी। कंपनी का कहना है कि FY26 में उसकी आय 23–25% तक बढ़ सकती है और FY27 तक यह दोगुनी हो सकती है। ऑर्डर बुक में भी 23% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लंबे समय में कंपनी का ग्रोथ सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट और हाई-मार्जिन प्रोजेक्ट्स की वजह से मजबूत दिख रहा है। FY25–27 में कंपनी की आय, ईबिटडा और मुनाफा क्रमशः 30%, 42% और 60% की दर से बढ़ने का अनुमान है।
वा टेक का Q1FY26 अच्छा रहा, जहां आय 17% और मुनाफा 20% बढ़ा। कंपनी के पास ₹158 अरब का मजबूत ऑर्डर बुक है, जो अगले 3–4 साल की ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। हाल ही में चेन्नई और यानबू के बड़े डीसैलिनेशन प्रोजेक्ट्स मिले हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले कुछ सालों में 15–20% की दर से आय बढ़ाई जाए। FY25–28 में कंपनी की आय, ईबिटडा और मुनाफा क्रमशः 17%, 22% और 23% की दर से बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट में इस शेयर पर ‘खरीदें’ की सलाह बरकरार रखी गई है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।