Stocks to Watch, April 21: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार (21 अप्रैल) सुस्त या गिरावट में हो सकती है। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंकाएं बढ़ने के असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ सकता है। सुबह 7:45 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 44 अंक गिरकर 23,808 के स्तर पर था। यह भारतीय शेयर बाजार के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।
HDFC Bank: बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान 17,616 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा बाजार विश्लेषकों के अनुमान से भी बेहतर रहा, जिन्होंने 17,072 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद जताई थी। पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
ICICI Bank: बैंक ने मार्च तिमाही में 18% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,630 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक का मुनाफा 15.5% बढ़कर 47,227 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही, बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 11 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।
Yes Bank: मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि के 451.9 करोड़ रुपये से 63.3 प्रतिशत बढ़कर 738.12 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य आय में धीमी वृद्धि के बावजूद प्रावधान में कमी के चलते मुनाफ बढ़ा है।
Infosys: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रमुख ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए अपेक्षा से कम राजस्व वृद्धि की भविष्यवाणी की है। फर्म का राजस्व क्रमिक रूप से 2 प्रतिशत घटकर ₹40,925 करोड़ रह गया, जबकि मार्च तिमाही में यह 3 प्रतिशत बढ़कर ₹7,033 करोड़ हो गया।
HDFC Life Insurance: कंपनी ने चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹477 करोड़ की वृद्धि दर्ज की। चौथी तिमाही के दौरान जीवन बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय ₹23,765 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ₹20,488 करोड़ थी।
Jio Financial Services: मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 1.8 प्रतिशत बढ़कर 316.11 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय बढ़कर 518 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 418 करोड़ रुपये थी, यानी साल दर साल आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि।
Tata Elxsi: टाटा समूह की इस कंपनी ने चौथी तिमाही में अनुमान से कम मुनाफा दर्ज किया है। व्यापार और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण इसके परिवहन खंड को नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए ₹172 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 13 प्रतिशत कम है।
BHEL:सरकारी इंजीनियरिंग फर्म ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व में 19 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 27,350 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने वर्ष के दौरान अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर प्रवाह भी हासिल किया, जो 92,534 करोड़ रुपये रहा।
NHPC: कंपनी के निदेशक मंडल की 23 अप्रैल को बैठक होनी है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-26 के लिए उधार योजना के भाग के रूप में एक या एक से अधिक किस्तों में बांड जारी करके 2,000 करोड़ रुपए की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा तथा उसे मंजूरी दी जाएगी।
Shree Cement: सीमेंट निर्माता ने छत्तीसगढ़ के रायपुर के बलौदा बाजार में ब्राउनफील्ड विस्तार के जरिये 34 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर ग्राइंडिंग इकाई चालू की है।