शेयर बाजार

Stocks to Watch: Bajaj Finserv से लेकर IndusInd, Vedanta और Tata Motors तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड मिनिमलिस्ट की मूल कंपनी अपराइजिंग साइंस के अधिग्रहण के हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 18, 2025 | 8:53 AM IST

Stocks to Watch today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार (18 मार्च) को मजबूती के साथ खुल सकते हैं। अमेरिका के रिटेल बिक्री के मजबूत आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में तेजी देखी गई। सुबह 7:37 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 22,747 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव 22,584.30 से 150 अंक अधिक है।

इस बीच आज इन शेयरों पर रखें फोकस;

IndusInd Bank share price: मूडीज रेटिंग्स ने बैंक के बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (बीसीए) को डाउनग्रेड करने के लिए समीक्षा के तहत रखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक को अपने डेरिवेटिव खातों में खामियां मिलने के बाद “अपर्याप्त आंतरिक नियंत्रण” की चिंता जताई थी।

Zomato share price: कंपनी को दिवालियापन याचिका का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जोमैटो के एक ऑपरेशनल क्रेडिटर ने अपनी पिछली याचिका को बहाल करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया है।

Bajaj Finserv share price: कंपनी ने कहा कि उसने दोनों बीमा संयुक्त उद्यमों में 24,180 करोड़ रुपये में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एलियांज एसई के साथ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर साइन किए हैं।

Hindustan Unilever share price: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड मिनिमलिस्ट की मूल कंपनी अपराइजिंग साइंस के अधिग्रहण के हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

Religare Enterprises share price: कंपनी के बोर्ड ने आरईएल और उसकी सहायक कंपनियों: रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड और रेलिगेयर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की गवर्नेंस समीक्षा का आदेश दिया है।

First Published : March 18, 2025 | 8:45 AM IST