facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Stocks to Watch today: Hero MotoCorp, Trent समेत कई दिग्गज स्टॉक्स रडार पर, गुरुवार को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today: बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट, बीएचईएल और रेमंड आज देखने लायक कुछ प्रमुख स्टॉक हैं।

Last Updated- August 07, 2025 | 9:00 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch today, Thursday, August 7, 2025: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (7 अगस्त) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 72 अंक की गिरावट लेकर 24,577 के स्तर पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत की रूस से लगातार कच्चे तेल खरीदने का हवाला देते हुए भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे मिलाकर भारत पर कुल टैरिफ अब 50 फीसदी हो गया है।

Stock Market today: ट्रंप ने भारत पर डबल किया टैरिफ, गिफ्ट निफ्टी में गिरावट; आज लुढ़क जाएगा बाजार?

इस बीच, गुरुवार 7 अगस्त को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Hero MotoCorp: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का कंसोलिडेट नेट लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 65.2 प्रतिशत बढ़कर 1,705.6 करोड़ रुपये हो गया। इस इजाफे की मुख्य वजह इसकी सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी की सूचीबद्धता है, जिससे हीरो को 722.18 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ। एकल आधार पर देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,125.7 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,122.6 करोड़ रुपये था।

Jindal Stainless: जिंदल स्टेनलेस ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 714.16 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री की मात्रा में इजाफे और मूल्य संवर्धित उत्पादों के बढ़ने से यह वृद्धि हुई। एक साल पहले की इस अवधि में शुद्ध लाभ 648.06 करोड़ रुपये था। समेकित आधार पर परिचालनगत राजस्व पिछले साल की तुलना में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 10,207.14 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,429.76 करोड़ रुपये था।

Bajaj Auto: पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.84% बढ़कर ₹2,210.44 करोड़ हो गया। कंपनी को मजबूत निर्यात, प्रीमियम मोटरसाइकिल, वाणिज्यिक वाहनों तथा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में वृद्धि का लाभ मिला।

Power Finance: पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 8,981 करोड़ रुपये रहा है। पीएफसी के एकीकृत शुद्ध लाभ में यह वृद्धि मुख्य रूप से उच्च शुद्ध ब्याज आय के कारण हुई है। सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीएफसी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 7,182 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

यह भी पढ़ें: Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प, जिंदल स्टेनलेस, पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन, ईआईडी पैरी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज

Trent: टाटा ग्रुप की कंपनी का जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4,781 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,992 करोड़ रुपये था। कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 450 करोड़ से 23 प्रतिशत बढ़कर 555 करोड़ रुपये हो गया।

Bharat Heavy Electrical (BHEL): पीएसयू कंपनी का कंसोलिडेट रेवेन्यू जून तिमाही में 5,484.91 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,484.92 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 455.5 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 211.4 करोड़ रुपये था।

Bharat Forge: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स (KSSL) के साथ अपने रक्षा कारोबार के ट्रांसफर के लिए ₹453.3 करोड़ में एक बिजनेस ट्रांसफर समझौते (BTA) पर साइन किए हैं।

IRCON: इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ने ₹1,786.3 करोड़ का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले की समान तिमाही यह ₹2,287.1 करोड़ से 21.9 प्रतिशत कम है। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 26.8 प्रतिशत घटकर ₹164.1 करोड़ रह गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में ₹224 करोड़ था।

First Published - August 7, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट