Stock Market Updates on Thursday, August 7, 2025: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख और ट्रंप टैरिफ के बावजूद भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (7 अगस्त) को उतार-चढ़ाव वाले बाजार हरे निशान में बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स (Sensex) में तीन दिन से जारी गिरावट थम गई। कई दिनों से जारी गिरावट के बाद आईटी शेयरों (IT Stocks) में खरीदारी से बाजार को हिम्मत मिली। साथ ही ट्रम्प, पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच संभावित शांति वार्ता की खबरों से व्यापार पर अमेरिका के नरम रुख की उम्मीदें बढ़ने से बाजार की धारणा में सुधार हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 80,262.98 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 700 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 79.27 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 80,623.26 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 24,464 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,344 अंक के नीचले और 24,634 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 21.95 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 24,596 पर बंद हुआ।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमोटेड के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”वीकली एक्सपायरी के बीच घरेलू शेयर बाज़ारों ने दिन के निचले स्तरों से तेज़ी से वापसी की। हालांकि, भारत पर अमेरिकी टैरिफ़ में भारी बढ़ोतरी के बाद व्यापक बिकवाली ने शुरुआती कारोबार को धीमा कर दिया था। लेकिन ट्रम्प, पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच संभावित शांति वार्ता की खबरों से व्यापार पर अमेरिका के नरम रुख की उम्मीदें बढ़ने से बाजार की धारणा में सुधार हुआ। इस नए आशावाद ने ऑटो, फार्मा, मेटल और एनर्जी क्षेत्रों में मज़बूत वापसी की और बाजार को अपनी गति वापस पाने और हरे निशान में बंद होने में मदद की।”
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 2 फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुआ। साथ ही इटरनल, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स 1.55 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा ट्रेंट, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.87 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। निफ़्टी फार्मा में 0.75 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके अलावा निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त में रहे। 16 में से 14 सेक्टर हरे निशान में रहे। निफ्टी रियल्टी और तेल एवं गैस में क्रमशः 0.13 प्रतिशत और 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत की रूस से लगातार कच्चे तेल खरीदने का हवाला देते हुए भारत से आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसे मिलाकर भारत पर कुल टैरिफ अब 50 फीसदी हो गया है।
भारत अमेरिका को होने वाले लगभग सभी व्यापारिक निर्यातों में चीन सहित अधिकांश देशों के मुकाबले अब पिछड़ता दिख रहा है। 50 फीसदी शुल्क विश्व व्यापार संगठन के तहत मान्य मौजूदा शुल्क के अतिरिक्त है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह ही भारत पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस शुल्क के लागू होने से चंद घंटे पहले अतिरिक्त शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद लागू होगा।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल?
ट्रंप के सेमीकंडक्टर और चिप आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद एशिया बाजारों में बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। हालांकि, अमेरिका में मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनियों को इससे छूट रहेगी। जापान का निक्केई 225 और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 स्थिर रहे। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.12 प्रतिशत गिर गया।
वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स कंपनियों के मजबूत नतीजों और अमेरिकी यील्ड में वृद्धि के चलते बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी कंपनियों से भरे नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रोडर एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.73 प्रतिशत की वृद्धि हुई और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.18 प्रतिशत चढ़ा।
कई कंपनियां आज अपने नतीजे घोषित करने वाली हैं। इनमें बिरलासॉफ्ट, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, इंडिगो पेंट्स, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सीई इन्फो सिस्टम्स, ग्लोबल हेल्थटाइटन कंपनी, एलआईसी, एचपीसीएल, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बायोकॉन, कमिंस इंडिया, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, एजिस लॉजिस्टिक्स और अपोलो टायर्स, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज, पेज इंडस्ट्रीज, रैमको इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर्स और साई लाइफ साइंसेज आदि शामिल हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6 अगस्त को 4,196.77 करोड़ रुपये के वैल्यू के शेयर बेचे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6 अगस्त को 5,954.61 करोड़ रुपये के वैल्यू के शेयर खरीदे।
मेनलाइन सेगमेंट में जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ और ऑल टाइम प्लास्टिक्स आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। जबकि हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ आज सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो जाएगा।