Representative Image
Stocks To Watch Today, November 13: भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। GIFT Nifty फ्यूचर्स पिछली गणना में 73 पॉइंट नीचे 23,887 पर ट्रेड कर रहे थे।
पिछले सेशन में BSE सेंसेक्स 78,675.18 पर बंद हुआ, जिसमें 820.97 पॉइंट या 1.03 प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह, NSE Nifty50 भी 257.85 पॉइंट या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,883.45 पर सेटल हुआ।
आज के (13 नवंबर) ट्रेडिंग सेशन में कुछ प्रमुख स्टॉक्स पर फोकस रहेगा:
Q2 नतीजे:
Eicher Motors, Alkem Laboratories, Apollo Tyres, Vodafone Idea, Astrazeneca Pharma, Brigade Enterprises, Nitrite, ESAF Small Finance Bank, Exicom Tele-Systems, Godrej Industries, Garden Reach Shipbuilders & Engineers, Happiest Minds Technologies, HEG, Kalyan Jewellers India, NBCC India, PI Industries, Shilpa Medicare, Sun TV Network, Thermax, Tolins Tyres जैसे कंपनियों के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे।
Hyundai Motor India:
FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेशंस रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 18,660 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत कम है।
Nykaa:
FSN E-Commerce Ventures, Nykaa की पेरेंट कंपनी ने दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7.8 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही से प्रॉफिट 4 प्रतिशत घटकर 13.6 करोड़ रुपये रह गया।
Zydus Lifesciences:
अहमदाबाद की इस कंपनी ने सितंबर तिमाही में 13.8 प्रतिशत Y-o-Y की वृद्धि के साथ 911.2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल 800.7 करोड़ रुपये था। कंपनी की रेवेन्यू ऑपरेशंस Q2 FY25 में 5,237 करोड़ रुपये रही, जो Y-o-Y के आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
Sula Vineyards:
कंपनी ने Q2FY25 में 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 23 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में रेवेन्यू 141.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 142.83 करोड़ रुपये था।
BSE:
कंपनी ने 346.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के 120.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 188 प्रतिशत की बढ़त है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 746 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 315 करोड़ रुपये से 137 प्रतिशत ज्यादा है।
Britannia:
एनालिस्ट्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी ने बताया कि वह मार्केट शेयर बढ़ाने और मुनाफे को बनाए रखने की स्ट्रेटेजी पर फोकस कर रही है। ब्रिटानिया के वाइस चेयरमैन और एमडी वरुण बेरी ने बताया कि वॉल्यूम पर थोड़ा इम्पैक्ट जरूर पड़ेगा, लेकिन यह शॉर्ट-टर्म है।
Reliance Industries (RIL):
मुकेश अंबानी की प्रमोटेड कंपनी आरआईएल ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 500 कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट्स लगाने के लिए एक एमओयू साइन किया है।
IndiGo:
इंटरग्लोब एविएशन या इंडिगो सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के साथ मिलकर तुर्किश एयरलाइंस से वाइड-बॉडी बोइंग 777 प्लेन्स की वेट लीज़ एक्सटेंड करने की पॉसिबिलिटी एक्सप्लोर कर रही है, क्योंकि मौजूदा लीज़ पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है।
MTNL:
कंपनी ने कुल 5,726.29 करोड़ रुपये का डिफॉल्ट किया है, जिसमें 5,492 करोड़ रुपये का प्रिंसिपल अमाउंट शामिल है, जो अलग-अलग बैंकों से उठाया गया था, और 234.28 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट है।
SBI:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अगले हफ्ते से 15 साल के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक।
Tata Chemicals:
कंपनी की सब्सिडियरी टाटा केमिकल्स यूरोप (TCEL) यूके के नॉर्थविच में 60 मिलियन यूरो (655 करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है, जिससे हर साल 1,80,000 टन फार्मास्युटिकल ग्रेड सोडियम बाइकार्बोनेट का प्रोडक्शन होगा।