Stocks to Watch Today, 23 May: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को हरे निशान में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7 बजे 45 अंको की बढ़त लेकर 24,697 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजार में हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।
कुलमिलाकर वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली, साथ ही कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) आंकड़े प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 की धारणा को प्रभावित कर सकते हैं।
सिगरेट से लेकर साबुन बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईटीसी ने जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) के दौरान कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 5,155.27 करोड़ रुपये रहा। कमजोर मांग वाले माहौल के बीच यह कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है। एक साल पहले की अवधि में कंपनी का मुनाफा 5,120.55 करोड़ रुपये था। शुद्ध समायोजित आय के मामले में ब्लूमबर्ग का अनुमान 4,935.2 करोड़ रुपये था।
पब्लिक सेक्टर की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के जनवरी-मार्च तिमाही के नेट प्रॉफिट में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 6,448 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 की इसी तिमाही में यह 9,869 करोड़ रुपये था।
देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटर 2,149.8 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इसका परिचालनगत राजस्व 8 प्रतिशत बढ़कर 12,958.8 करोड़ रुपये हो गया। अपवाद मद को छोड़कर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 4.8 प्रतिशत बढ़कर 2,889.1 करोड़ रुपये हो जाएगा।
Also Read: Q4 Results: ITC का लाभ मामूली बढ़ा, ONGC और Sun Pharma को झटका, Strides व Emcure की जबरदस्त छलांग
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के दौरान अपने समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 121 करोड़ रुपये से बढ़कर 197.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का परिचालनगत राजस्व बढ़कर 2,116.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में यह 1,771.3 करोड़ रुपये था। इसमें 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा Q4FY25 में कम होकर ₹288 करोड़ रह गया, जबकि राजस्व सालाना आधार पर लगभग 32 प्रतिशत बढ़कर ₹8,925 करोड़ हो गया। कंपनी का एबिटा Q4FY25 में 58.17 प्रतिशत गिरकर ₹220 करोड़ हो गया, जबकि एबिटा मार्जिन 530 बीपीएस घटकर 2.46 प्रतिशत रह गया। कंपनी को ₹114 करोड़ का असाधारण घाटा हुआ।
इंडसइंड बैंक के अधिकारियों के खिलाफ जांच फिर से शुरू करते हुए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने गुरुवार को कहा कि वह बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन की तरफ से किसी भी “गंभीर उल्लंघन” की जांच कर रहे हैं। बैंक के बोर्ड के अनुसार, कंपनी के कुछ सदस्यों ने अकॉउंटिंग अपराध किया हो सकता है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 21 मई, 2025 को एनएचपीसी लिमिटेड की तरफ से आयोजित ई-रिवर्स नीलामी जीत ली है। कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत 80MW/320MWh की संचयी क्षमता हासिल की है।
टाटा स्टील ने कलिंगनगर परिचालन के दूसरे चरण के विस्तार का उद्घाटन किया है। इससे कच्चे स्टील की उत्पादन क्षमता 30 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 80 लाख टन प्रति वर्ष हो जाएगी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली ट्रेंट लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 23 जून, 2025 से 30-स्टॉक बीएसई सेंसेक्स सूचकांक का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। ट्रेंट और बीईएल इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया की जगह लेंगे।