स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की सहायक इकाई एशिया इंडेक्स ने गुरुवार को इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया को सेंसेक्स से हटाने की घोषणा की। यह बदलाव 23 जून से लागू होगा। टाटा समूह की ट्रेंट और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को इन शेयरों की जगह इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। इस तरह का पुनर्गठन समय-समय पर एक्सचेंजों द्वारा किया जाता है। शेयरों को शामिल करने और निकालने का फैसला बाजार नियामक की ओर से तय पात्रता मानदंडों के आधार पर किया जाता है।
बीएसई बैंकेक्स में केनरा बैंक को बाहर किया जाएगा जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को शामिल किया जाएगा। एक्सचेंज ने बीएसई सेंसेक्स 50, बीएसई 100 और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 जैसे अन्य सूचकांकों में कई बदलावों की घोषणा की है।