ITC Q4 Results: उपभोक्ता उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली देश की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक आईटीसी (ITC) ने गुरुवार यानी 22 मई को अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का मुनाफा (कंसोलिडेड नेट प्रॉफिट) चार गुना बढ़कर 19,807.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 20,376.3 करोड़ रुपये पर लगभग सपाट रहा। इसके साथ ही कंपनी ने 7.85 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डायवर्सिफाइड कांग्लोमरेट आईटीसी लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹5,013.18 करोड़ था।
Also read: Bajaj Auto का बड़ा दांव: ₹7,765 करोड़ में ऑस्ट्रियन बाइक कंपनी KTM खरीदने की तैयारी
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय लगभग स्थिर रही, जो ₹20,376.3 करोड़ रही, जबकि Q4FY24 में यह ₹20,349.9 करोड़ थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 68.9% की वृद्धि के साथ ₹35,052 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹20,751 करोड़ था। FY25 में कंपनी की ऑपरेशन से कुल आय 10.4% बढ़कर ₹81,612.78 करोड़ रही।
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फैस वैल्यू के प्रत्येक सामान्य शेयर पर ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। गुरुवार को BSE पर ITC के शेयर 1.58% की गिरावट के साथ ₹426.10 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
(PTI के इनपुट के साथ)