facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

ITC Q4 Results: FMCG कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पर पहुंचा, ₹7.85 के फाइनल डिविडेंड का भी किया ऐलान

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय लगभग स्थिर रही, जो ₹20,376.3 करोड़ रही, जबकि Q4FY24 में यह ₹20,349.9 करोड़ थी।

Last Updated- May 22, 2025 | 5:55 PM IST
ITC Q1FY26 result

ITC Q4 Results: उपभोक्ता उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली देश की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक आईटीसी (ITC) ने गुरुवार यानी 22 मई को अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का मुनाफा (कंसोलिडेड नेट प्रॉफिट) चार गुना बढ़कर 19,807.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 20,376.3 करोड़ रुपये पर लगभग सपाट रहा। इसके साथ ही कंपनी ने 7.85 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया।

ITC का नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डायवर्सिफाइड कांग्लोमरेट आईटीसी लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹5,013.18 करोड़ था।

Also read: Bajaj Auto का बड़ा दांव: ₹7,765 करोड़ में ऑस्ट्रियन बाइक कंपनी KTM खरीदने की तैयारी

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय लगभग स्थिर रही, जो ₹20,376.3 करोड़ रही, जबकि Q4FY24 में यह ₹20,349.9 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 68.9% की वृद्धि के साथ ₹35,052 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹20,751 करोड़ था। FY25 में कंपनी की ऑपरेशन से कुल आय 10.4% बढ़कर ₹81,612.78 करोड़ रही।

ITC ने ₹7.85 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फैस वैल्यू के प्रत्येक सामान्य शेयर पर ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। गुरुवार को BSE पर ITC के शेयर 1.58% की गिरावट के साथ ₹426.10 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 22, 2025 | 5:38 PM IST

संबंधित पोस्ट