facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

ITC Q4 Results: FMCG कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पर पहुंचा, ₹7.85 के फाइनल डिविडेंड का भी किया ऐलान

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय लगभग स्थिर रही, जो ₹20,376.3 करोड़ रही, जबकि Q4FY24 में यह ₹20,349.9 करोड़ थी।

Last Updated- May 22, 2025 | 5:55 PM IST
ITC

ITC Q4 Results: उपभोक्ता उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली देश की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक आईटीसी (ITC) ने गुरुवार यानी 22 मई को अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का मुनाफा (कंसोलिडेड नेट प्रॉफिट) चार गुना बढ़कर 19,807.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 20,376.3 करोड़ रुपये पर लगभग सपाट रहा। इसके साथ ही कंपनी ने 7.85 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया।

ITC का नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डायवर्सिफाइड कांग्लोमरेट आईटीसी लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹5,013.18 करोड़ था।

Also read: Bajaj Auto का बड़ा दांव: ₹7,765 करोड़ में ऑस्ट्रियन बाइक कंपनी KTM खरीदने की तैयारी

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय लगभग स्थिर रही, जो ₹20,376.3 करोड़ रही, जबकि Q4FY24 में यह ₹20,349.9 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 68.9% की वृद्धि के साथ ₹35,052 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹20,751 करोड़ था। FY25 में कंपनी की ऑपरेशन से कुल आय 10.4% बढ़कर ₹81,612.78 करोड़ रही।

ITC ने ₹7.85 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फैस वैल्यू के प्रत्येक सामान्य शेयर पर ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। गुरुवार को BSE पर ITC के शेयर 1.58% की गिरावट के साथ ₹426.10 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 22, 2025 | 5:38 PM IST

संबंधित पोस्ट