शेयर बाजार

Stocks to watch: आज फोकस में रहेंगे Reliance Industries, Blue Dart, Indian Oil, Vodafone Idea जैसे स्टॉक्स

Stocks to buy on June 20: Indian Oil ने GPS रिन्यूएबल्स के साथ एक जॉइंट वेंचर (JV) बनाया है जो स्थायी ऊर्जा समाधान (सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस) प्रदान करेगा।

Published by
तन्मय तिवारी   
Last Updated- June 20, 2024 | 7:32 AM IST

Stocks to watch on June 20: वैश्विक संकेतों की कमी की वजह से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty ) के आज यानी गुरुवार को हल्की तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है।

सुबह 6:35 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 23,525 पर 21 अंक की बढ़त से साथ कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन की क्लोजिंग के मुकाबले थोड़ा सुधार दिखा रहा था।

अमेरिकी बाजार बुधवार को बंद रहे। मंगलवार को S&P 500 में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि डॉव जोन्स (Dow Jones) में 0.15 फीसदी और नैस्डैक (Nasdaq) में 0.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निवेशक अब बेरोजगारी के आंकड़े, हाउसिंग स्टार्ट्स और चालू खाता घाटे (CAD) पर नजर रखेंगे।

कमोडिटी मार्केट में, तेल की कीमतें बुधवार को सात हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईंष तेल की कीमतों में इजाफे की वजह मांग के प्रति आशावाद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव रही।

डोमेस्टिक मार्केट में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 19 जून को 7,908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 7,107.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनियां TRAI के टेलीकॉम डेटा जारी करने के बाद चर्चा में रहेंगी। TRAI की मासिक सब्सक्राइबर रिपोर्ट (Trai’s monthly subscriber report) के अनुसार, अप्रैल 2024 के अंत तक कुल टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस 0.16 फीसदी बढ़कर 1,201.22 मिलियन यानी 120.122 करोड़ हो गया, जो मार्च 2024 में 1,199.28 मिलियन था। अप्रैल 2024 का कुल सब्सक्राइबर बेस मई 2017 के 1.2 बिलियन (121 करोड़) और जुलाई 2017 के 1.21 बिलियन के रिकॉर्ड को छू गया।

इस बीच, आइये जानते हैं आज स्टॉक्स पर निवेशकों को करना चाहिए फोकस

Blue Dart: लॉजिस्टिक्स दिग्गज ने स्काई एयर (Skye Air) के साथ साझेदारी में ड्रोन डिलीवरी सर्विस शुरू की है।

Indian Oil: इंडियन ऑयल ने GPS रिन्यूएबल्स के साथ एक जॉइंट वेंचर (JV) बनाया है जो स्थायी ऊर्जा समाधान (सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस) प्रदान करेगा।

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अप्रैल 2024 में 26.87 लाख नए यूजर्स जोड़े।

Bharti Airtel: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अप्रैल में 7.52 लाख यूजर्स जोड़े।

Vodafone Idea (Vi): वोडाफोन आइडिया ने अप्रैल में 7.35 लाख यूजर्स जोड़े।

Wanbury: वानबरी की पातालगंगा साइट को US FDA जांच के बाद फॉर्म 483 पर जीरो ऑब्जर्वेशन प्राप्त हुआ है। US FDA ने वानबरी की पातालगंगा साइट की जांच 10-14 जून, 2024 के बीच किया था।

First Published : June 20, 2024 | 7:30 AM IST