facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Stocks to Watch: आज फोकस में रहेंगे TCS, JSW, NMDC, PFC, ONGC, HPCL, Apar जैसी 15 कंपनियों के शेयर

Stocks to Watch on November 24, 2023: BEL: NSE और BSE द्वारा स्वतंत्र निदेशकों की कम संख्या के लिए इस पर 1.82 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Last Updated- November 24, 2023 | 11:16 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Stocks to Watch today: विदेशी बाजारों में सुस्ती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स शुक्रवार को एक और कमजोर शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं। सुबह 7:35 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) फ्यूचर्स 19,868 पर सपाट था। गुरुवार को नैशनल डे ऑफ थैंक्सगिविंग के अवसर पर अमेरिकी बाजार बंद थे और शुक्रवार को सामान्य तौर पर जितने समय तक ट्रेड होता है उससे आधी अवधि के लिए कारोबार होगा।

एशिया में, जापान का निक्केई (Nikkei) आज सुबह 1 प्रतिशत बढ़ गया, अक्टूबर में हेडलाइन मुद्रास्फीति (headline inflation) पिछले महीने के 3 प्रतिशत से बढ़कर 3.3 प्रतिशत हो गई, जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक अंत में अपनी अल्ट्रा-लूज पॉलिसी से हटकर दरें बढ़ा सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक यहां करें 

दूसरी ओर, साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.14 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng) 1.56 प्रतिशत गिर गया।

इस बीच, आइये जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर नजर बनाए रखना होगा फायदेमंद-

ONGC, HPCL: रॉयटर्स के अनुसार, सरकार की योजना ONGC को रिफाइनिंग ब्रांच हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (Hindustan Petroleum Corp) में ग्रीन प्रोडेक्ट्स की फंडिंग में मदद के लिए राइट्स इश्यू लॉन्च करने पर विचार करने के लिए कहने की है। इसके जरिये लगभग 1.9 बिलियन डॉलर जुटाया जा सकता है।

TCS: टाटा ग्रुप की कंपनी का यह स्टॉक आज एक्स-बायबैक में बदल जाएगा। इसने 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बायबैक को मंजूरी दी थी।

JSW Steel: इसने जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) में 750 करोड़ रुपये का पूरे स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी के पास अब JSW Paints में 12.84 फीसदी हिस्सेदारी है।

Power Finance Corporation: राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि वह बाॉन्ड जारी करके 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।

Apar Ind: सीएनबीसी टीवी-18 के अनुसार, अपार इंडस्ट्रीज ने 1,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज और 5264 रुपये के इंडिकेटिव प्राइस के साथ एक QIP लॉन्च किया है, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 7.4 प्रतिशत की छूट पर है।

यह भी पढ़ें: एक्सचेंज से जुड़े शेयरों में थम सकती है तेजी

NMDC: कंपनी ने 23 नवंबर से लौह अयस्क (iron ore) की कीमत 5,400 प्रति टन और फाइन्स प्राइस 4,660 प्रति टन तय किया है।

Lupin: इसने दुनिया की पहली फिक्स्ड डोज ट्रिपल कॉम्बिनेशन ड्रग दवा (FDC) Vilfuro-G के लॉन्च की घोषणा की है। इसके जरिये भारत में क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) का इलाज किया जाएगा।

LTIMindtree: इसने प्लेटफॉर्म पर क्वांटम एक्सचेंज (Quantum Xchange) और फोर्टिनेट (Fortinet) के साथ साझेदारी में लंदन में क्वांटम-सेफ वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) लिंक लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य क्वांटम कंप्यूटिंग युग के लिए डेटा ट्रांसमिशन सुरक्षित करना है।

L&T Finance: NBFC ने ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में, विशेषकर महिला उधारकर्ताओं के लिए, फाइनैंसिंग सपोर्ट करने के लिए 23 नवंबर को एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ 125 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण समझौते (financing agreement) पर हस्ताक्षर किए।

Siemens: कंपनी को बेलापुर के CGST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय से 23.7 करोड़ रुपये की GST मांग और जुर्माना नोटिस मिला।

BEL: NSE और BSE द्वारा स्वतंत्र निदेशकों की कम संख्या के लिए इस पर 1.82 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

IRCTC: सितंबर तिमाही में स्वतंत्र निदेशकों की आवश्यक संख्या नहीं होने के कारण NSE और BSE द्वारा प्रत्येक पर 5.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Anup Engineering: नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने अनूप हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड (Anup Heavy Engineering Ltd) और द अनूप इंजीनियरिंग लिमिटेड (The Anup Engineering Ltd) के बीच एकीकरण की योजना को मंजूरी दे दी।

यह भी पढ़ें: इरेडा को मिली 38.8 गुना बोली, Tata Tech और गांधार ऑयल के IPO को मिले करीब 15-15 गुना आवेदन

Clean Science and Technology: कंपनी ने राइट्स इश्यू के माध्यम से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी क्लीन फिनो-केम लिमिटेड (Fino-Chem Ltd) में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया।

JM Financial: कंपनी को मर्चेंट बैंकर नियम के उल्लंघन के लिए SEBI से चेतावनी पत्र (warning letter) मिला।

First Published - November 24, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट