facebookmetapixel
GCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Stock Market Today: मार्केट की फ्लैट शुरुआत, 66 हजार के पार सेंसेक्स, 19800 के स्तर पर निफ्टी

Market Today: अमेरिकी बाजारों में कल Thanksgiving के अवसर पर बाजार बंद थे। बाजार आज भी आधे दिन ही खुले रहेंगे।

Last Updated- November 24, 2023 | 9:25 AM IST
Aditya Birla Fashion Q3 Result
Representative Image

Stock Market Today, 24 November:सपाट खुला बाजार

24 नवंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई। सेंसेक्स 29.61 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 66,047.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 18.00 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 19819.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स निफ्टी की चाल सपाट
प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 76.53 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,941.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 2.10 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,799.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट होने की संभावना है।

सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 19,870 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

वहीं, अमेरिकी बाजारों में कल Thanksgiving के अवसर पर बाजार बंद थे। बाजार आज भी आधे दिन ही खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें : एक्सचेंज से जुड़े शेयरों में थम सकती है तेजी

यूरोपीय बाज़ारों की बात करें तो, मार्केट में मामूली बढ़त देखी गई, जबकि ईसीबी की अक्टूबर बैठक के मिनटों में विकास के बारे में केंद्रीय बैंक अधिक चिंतित था और ‘लंबे समय तक उच्च’ बने रहने का स्पष्ट प्रयास दिखा। एनर्जी शेयरों में ग्रोथ हुई क्योंकि रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि यूके में ऊर्जा बिलों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है।

आज सुबह एशिया में जापान का निक्केई लगभग 1 प्रतिशत ऊपर था। हैंग सेंग 1 प्रतिशत नीचे, कोस्पी और स्ट्रैटिस टाइम्स 0.3 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखे।

23 नवंबर को तेल की कीमतों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। 22 नवंबर को 4 प्रतिशत तक गिरने के बाद 2024 GMT तक ब्रेंट क्रूड वायदा लगभग 0.8 प्रतिशत गिरकर 81.28 डॉलर प्रति बैरल पर था।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स जहां 5.43 अंक गिरकर 66,017 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 10 अंक की गिरावट लेकर 19,802 पर आ गया।

बता दें कि किसी भी तरह की गतिविधियों के अभाव के बीच गुरुवार को बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढाव देख गया और इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए।

सेंसेक्स

तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 5.43 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 66,017.81 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 66,235.24 के उच्चतम और 65,980.50 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : कुछ खास गड़बड़ियां पाई जाने के बाद एक्सचेंजों की SME शेयरों पर सख्ती

निफ्टी-50

इसी तरह Nifty50 भी 9.85 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 19,802 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 25 के शेयर हरे जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

First Published - November 24, 2023 | 8:35 AM IST

संबंधित पोस्ट