facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Stock Market Today: मार्केट की फ्लैट शुरुआत, 66 हजार के पार सेंसेक्स, 19800 के स्तर पर निफ्टी

Market Today: अमेरिकी बाजारों में कल Thanksgiving के अवसर पर बाजार बंद थे। बाजार आज भी आधे दिन ही खुले रहेंगे।

Last Updated- November 24, 2023 | 9:25 AM IST
Aditya Birla Fashion Q3 Result
Representative Image

Stock Market Today, 24 November:सपाट खुला बाजार

24 नवंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई। सेंसेक्स 29.61 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 66,047.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 18.00 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 19819.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स निफ्टी की चाल सपाट
प्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 76.53 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,941.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 2.10 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,799.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट होने की संभावना है।

सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 19,870 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

वहीं, अमेरिकी बाजारों में कल Thanksgiving के अवसर पर बाजार बंद थे। बाजार आज भी आधे दिन ही खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें : एक्सचेंज से जुड़े शेयरों में थम सकती है तेजी

यूरोपीय बाज़ारों की बात करें तो, मार्केट में मामूली बढ़त देखी गई, जबकि ईसीबी की अक्टूबर बैठक के मिनटों में विकास के बारे में केंद्रीय बैंक अधिक चिंतित था और ‘लंबे समय तक उच्च’ बने रहने का स्पष्ट प्रयास दिखा। एनर्जी शेयरों में ग्रोथ हुई क्योंकि रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि यूके में ऊर्जा बिलों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने वाली है।

आज सुबह एशिया में जापान का निक्केई लगभग 1 प्रतिशत ऊपर था। हैंग सेंग 1 प्रतिशत नीचे, कोस्पी और स्ट्रैटिस टाइम्स 0.3 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखे।

23 नवंबर को तेल की कीमतों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। 22 नवंबर को 4 प्रतिशत तक गिरने के बाद 2024 GMT तक ब्रेंट क्रूड वायदा लगभग 0.8 प्रतिशत गिरकर 81.28 डॉलर प्रति बैरल पर था।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स जहां 5.43 अंक गिरकर 66,017 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 10 अंक की गिरावट लेकर 19,802 पर आ गया।

बता दें कि किसी भी तरह की गतिविधियों के अभाव के बीच गुरुवार को बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढाव देख गया और इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए।

सेंसेक्स

तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 5.43 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 66,017.81 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 66,235.24 के उच्चतम और 65,980.50 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : कुछ खास गड़बड़ियां पाई जाने के बाद एक्सचेंजों की SME शेयरों पर सख्ती

निफ्टी-50

इसी तरह Nifty50 भी 9.85 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 19,802 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 25 के शेयर हरे जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

First Published - November 24, 2023 | 8:35 AM IST

संबंधित पोस्ट