facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

Stocks to Watch on Aug 4: आज की फोकस लिस्ट में रहेंगे SBI, Zomato, Paytm, Airtel, M&M, Vedanta, GAIL जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch today: फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Zomato Q1FY24 में पहली बार मुनाफे में रहा

Last Updated- August 04, 2023 | 10:14 AM IST
Stocks to Watch

Stocks to Watch on Friday, August 4: इक्विटी मार्केट शुक्रवार को ग्लोबल संकेतों और जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजों पर नजर रखना जारी रखेंगे। सुबह 7:50 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,484 पर था, जबकि गुरुवार को Nifty50 19,382 और निफ्टी फ्यूचर्स (Nifty Futures) 19,472 के स्तर पर बंद हुआ था।

ग्लोबल लेवल पर, एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific markets ) में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा क्योंकि बढ़ते बांड प्रतिफल (bond yields) से इक्विटी पर दबाव बना हुआ है। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) और साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.08 प्रतिशत नीचे आए, ऑस्ट्रेलिया का ASX 0.045 प्रतिशत गिरा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग (Hang Seng ) 1.25 प्रतिशत बढ़ा। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) भी आधा फीसदी ऊपर रहा।

ओवरनाइट, अमेरिका में S&P 500 0.25 प्रतिशत गिर गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 0.19 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite ) 0.1 प्रतिशत गिर गया।

Also Read: 

इस बीच, आज इन स्टॉक्स पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा:

Q1FY24 results on August 4, 2023: आज SBI, IDFC, Alembic Pharmaceuticals, Bharat Dynamics, Dilip Buildcon, Gujarat State Petronet, IRB InvIT Fund, JK Tyre & Industries, JSW Holdings, Mahindra & Mahindra, C.E. Info Systems, Mold-Tek Packaging, Nesco, Shipping Corporation of India, Tata Investment Corporation, Axiscades Technologies, Computer Age Management Services, Century Plyboards, Edelweiss Financial Services, Everest Industries, Fineotex Chemical, Housing & Urban Development Corporation, IG Petrochemicals, IKIO Lighting, Kolte-Patil Developers, MOIL, SML Isuzu, Tatva Chintan Pharma Chem, TCI Express, Bhagiradha Chemicals & Industries, Indraprastha Medical Corp, Nava, NGL Fine-Chem, Nucleus Software Exports, Rain Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Authum Investment & Infrastructure, Britannia Industries, Bharat Heavy Electricals, CESC, Delhivery, Devyani International, Fortis Healthcare, Vardhaman Textiles और Welspun Corp जैसी कंपनियां अपने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी करेंगी।

Zomato: फूड एग्रीगेटर प्लेटफार्म जोमैटो 2023-24 (FY24) की पहली तिमाही (Q1) में पहली बार मुनाफे में रहा है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 186 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 2 करोड़ रुपये का कर पश्चात समेकित लाभ (consolidated profit after tax) दर्ज किया। परिचालन से राजस्व (revenue from operations) सालाना आधार पर (YoY) 71 प्रतिशत बढ़ा।

Bharti Airtel: दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने एक दशक में पहली बार 200 रुपये प्रति माह के जादुई ARPU आंकड़े को छुआ। इस बीच, इसने Q1FY24 में 1,612 करोड़ रुपये का फ्लैट समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) दर्ज किया।

Lupin: फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने गुरुवार को वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही के लिए 453.33 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 86.8 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा (consolidated net loss) दर्ज किया गया था। जहां राजस्व में साल-दर-साल (YoY) लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं एबिटा मार्जिन बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल से 1,190 आधार अंक (basis points ) अधिक है।

Eicher Motors: दोपहिया वाहन निर्माता ने गुरुवार को Q1FY24 के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 918.34 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने दावा किया कि यह उसका अब तक का सबसे अच्छा Q1 परफॉर्मेंस है, और ऑपरेशन्स और PAT (कर पश्चात लाभ) से अब तक की सबसे अधिक राजस्व वाली लगातार चौथी तिमाही है।

Paytm: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को कहा कि उसके औसत मासिक यूजर्स (average monthly users) सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 9.3 करोड़ हो गए। फाइलिंग के अनुसार, मर्चेंट सब्सक्रिप्शन 82 लाख रहा, जिसमें साल भर में 41 लाख नए सब्सक्रिप्शन शामिल थे।

फिनटेक प्लेटफॉर्म ने जुलाई महीने में 43 लाख लोन बांटे, जिससे महीने में वितरित लोन्स का कुल मूल्य 148 प्रतिशत की भारी वार्षिक वृद्धि (yearly growth ) के साथ 5,194 करोड़ रुपये हो गया।

CDSL: कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि Sebi द्वारा कंपनी के खिलाफ 31 जुलाई, 2023 को एक चेतावनी पत्र जारी किया गया है, जो गुरुवार, 3 अगस्त को प्राप्त हुआ।

Torrent Power: टोरेंट पावर लिमिटेड (TPL) ने गुजरात में 132 मेगावाट सोलर पावर की सप्लाई के लिए शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (SPCPL) की सहायक कंपनियों के साथ एक समझौता किया है। अनुमानित परियोजना लागत 700 करोड़ रुपये है।

इशके अलावा, टोरेंट पावर ने गुजरात में चार चार्जिंग स्टेशनों के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में प्रवेश किया है। चार्जिंग स्टेशनों का पहला सेट अहमदाबाद में स्थापित किया गया है।

Also Read: अमेरिकी रेटिंग का प्रभाव: कितनी जल्दी सुधरेगा बाजार?

GAIL (India): गेल (इंडिया) प्रति वर्ष कम से कम 1 मिलियन मीट्रिक टन खरीदने के लिए कतर के साथ दीर्घकालिक लिक्वीफाइड नेचुरल गैस (LNG) आयात सौदे को अंतिम रूप देने के करीब है। रॉयटर्स ने बताय़ा कि यह सौदा संभावित रूप से 20 से अधिक वर्षों के लिए है। यह सौदा अपने गैस आयात में विविधता लाने और पिछले साल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद देखी गई सप्लाई में रुकावट से बचाव के लिए 2030 तक नए आपूर्ति कॉन्ट्रक्ट्स को बंद करने की GAIL की योजना का हिस्सा होगा, जब LNG की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

Vedanta: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings ) ने गुरुवार को बढ़ते फंडिंग जोखिमों का हवाला देते हुए वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के लिए क्रेडिट आउटलुक को संशोधित कर निगेटिव कर दिया। एजेंसी ने कंपनी के लिए ”B-‘ रेटिंग दी है।

Piramal Pharma: तीनों कारोबारों – CDMO, CHG और ICH में व्यापक बेस परफॉर्मेंस के कारण ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व Q1FY24 में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,749 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, इसने अपना नेट घाटा सालाना आधार पर 109 करोड़ रुपये से कम करके 99 करोड़ रुपये कर दिया। Q1FY23 में एबिटा मार्जिन 6 फीसदी के मुकाबले 10 फीसदी तक चढ़ गया।

LIC Housing Finance: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को जून तिमाही के लिए नेट मुनाफा में 43 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,324 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि इसने ब्याज आय (interest income) में 28 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 6,304 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। LIC HF ने टी अधिकारी (T Adhikari ) को 3 अगस्त से पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है।

Also Read: शुरू हो रहा भारतीय इक्विटी के उम्दा प्रदर्शन का नया युग : मॉर्गन स्टैनली

Mahanagar Gas: घरेलू गैस और LNG की कीमतों में गिरावट के कारण MGL ने गुरुवार को Q1FY24 में समेकित शुद्ध लाभ में दो गुना वृद्धि के साथ 368.4 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। परिचालन से राजस्व मामूली वृद्धि के साथ 1,690 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा 560.22 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए MGL की कुल गैस बिक्री मात्रा Q1FY23 में 3.448 mmscmd से घटकर 3.412 mmscmd हो गई।

Deepak Nitrite: कंपनी ने गुरुवार को Q1FY24 के लिए शुद्ध लाभ में 36.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 149.9 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। एबिटा सालाना आधार पर (YoY) 41.1 फीसदी घटकर 209.7 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन सालाना 17.3 फीसदी के मुकाबले घटकर 11.9 फीसदी रह गया।

HCC: बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है।

NBCC: कंपनी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रावास-सह-आवासीय ब्लॉक (hostel-cum-residential block ) के निर्माण के लिए 301 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट जीता।

JM Financial: बोर्ड ने 1 अक्टूबर से मनीष शेठ के स्थान पर मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में निशित शाह (Nishit Shah) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

First Published - August 4, 2023 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट