facebookmetapixel
गिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमान

Stock Market Today: इन कंपनियों के आज जारी होंगे Q1 नतीजे, जानें कैसी रहेगी बाजार की चाल?

Stock Market: आज सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी मजूबती के साथ खुला और ये 19,500 के स्तर के आसपास कारोबार करता दिखा।

Last Updated- August 04, 2023 | 10:37 AM IST
Share Market

Stock Market Today, 4 August: बढ़त पर खुला बाजार

04 अगस्त को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 257.05 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 65,497.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 81.10 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 19,462.80. के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत आज प्री-ओपनिंग में फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 122.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65,363.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था । वहीं निफ्टी 3.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 19,377.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में बीते दिनों से जारी बिकवाली के दौर पर विराम लगने की आशंका है।

आज सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी मजूबती के साथ खुला और ये 19,500 के स्तर के आसपास कारोबार करता दिखा।

वहीं, अमेरिकी Stock Market कल गिरावट के साथ बंद हुए। Dow Jones, NASDAQ Composite और S&P 500 सूचकांक 0.2 फीसदी तक फिसल गए।
हालांकि, एशिया-प्रशांत के बाजार शुरुआती सौदों में मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला। निक्केई 225, टॉपिक्स और एसएंडपी 200 सूचकांक 0.4 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 1 प्रतिशत चढ़ा।

ये भी पढ़ें : शुरू हो रहा भारतीय इक्विटी के उम्दा प्रदर्शन का नया युग : मॉर्गन स्टैनली

तेल निर्यात करने वाले देश सऊदी अरब और रूस द्वारा उत्पादन में कटौती करने की घोषणा के बाद कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमशः 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर स्थिर देखने को मिली।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q1 नतीजे

4 अगस्त को जो कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजों (Q1FY24) की रिपोर्ट जारी करने वाली हैं, उनके नाम है– SBI, M&M, Britannia, Fortis Healthcare, Delhivery and BHEL।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

3 अगस्त (गुरुवार) को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 542.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की भारी गिरावट के साथ  65,240.68 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 144.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज की।

ये भी पढ़ें : Stock Market: लगातार तीसरे दिन टूटे शेयर बाजार, सेंसेक्स एक महीने के निचले स्तर पर

First Published - August 4, 2023 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट