शेयर बाजार

Stocks to Watch, June 11: आज फोकस में रहेंगे IndiGo, Siemens India, PTC Industries, APL Apollo जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch today : राहुल भाटिया की प्रमोटर यूनिट, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज द्वारा आज एक ब्लॉक डील के माध्यम से इंडिगो एयरलाइंस में लगभग 2% हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है।

Published by
निकिता वशिष्ठ   
Last Updated- June 11, 2024 | 8:35 AM IST

Stocks to Watch, Tuesday, June 11, 2024: नई सरकार के गठन के बाद निर्णायक फैसलों की कमी के बीच भारतीय बाजार में मंगलवार को मजबूती जारी रहेगी। सुबह 7:43 बजे GIFT निफ्टी 29 अंक ऊपर 23,276 के लेवल पर था।

ग्लोबल लेवल पर देखें तो ज्यादातर मार्केट छुट्टियों की वजह से बंद थे, जिसके कारण ट्रेडिंग धीमी बनी हुई है। जापान का निक्केई (Nikkei) 0.28 फीसदी ऊपर रहा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.55 फीसदी चढ़ा।

ओवरनाइट, S&P 500 एक इंट्राडे रिकॉर्ड-उच्च को छूने के बाद सपाट बंद हुआ। 12 जून को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले से पहले डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (The Dow Jones Industrial Average) 0.22 फीसदी फिसल गया और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.23 फीसदी नीचे आ गया।

इस बीच आइये जानते हैं आज निवेशकों के फोकस में रहेंगे कौन-कौन से स्टॉक्स

InterGlobe Aviation: मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राहुल भाटिया की प्रमोटर यूनिट, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) द्वारा मंगलवार को एक ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है। हिस्सेदारी बिक्री मूल्य लगभग 394 मिलियन डॉलर यानी 39.4 करोड़ डॉलर हो सकता है, जहां प्रमोटर 4,266 रुपये प्रति शेयर के संभावित न्यूनतम मूल्य पर 7.7 मिलियन शेयर बेच सकता है।

RVNL, Siemens India: सीमेंस-आरवीएनएल (Siemens-RVNL ) के कंसोर्टियम को इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और 33 KV डिस्ट्रीब्यूशन, 750V DC थर्ड रेल ट्रैक्शन इलेक्ट्रीफिकेशन सहित कमीशनिंग के लिए बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bangalore Metro Rail Corporation Ltd.) से स्वीकृति पत्र (LoA) प्राप्त हुआ है। इसमें फेज-2A और फेज-2B के लिए ट्रैक्शन सबस्टेशन, सहायक सबस्टेशन (Auxiliary Substations ) और स्काडा सिस्टम भी शामिल है। यह परियोजना 394.2 करोड़ रुपये की है।

PTC Industries: कंपनी ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर में DTIS स्कीम के तहत लीडिंग एंटिटीज के साथ साझेदारी की है।

APL Apollo Tubes: ब्लूपाइन एनर्जी ने छत्तीसगढ़ में 61.65 मेगावाट (मेगावाट) सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (APL Apollo Building Products ) के साथ एक बिजली खरीद समझौते (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।

APL अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट्स एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) की सब्सिडियरी कंपनी है। APL Apollo, अन्य ऑफ-टेकर्स के साथ, इस परियोजना के लिए ब्लूपाइन एनर्जी के स्पेशल परपज व्हीकस (SPV) में ग्रुप कैप्टिव स्ट्रक्चर के तहत 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा।

NLC India: कंपनी के बोर्ड ने सोमवार, 10 जून, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में डॉयरेक्ट रूट के जरिये 600 मिलियन डॉलर की लिमिट तक किसी भी विदेशी करेंसी में बाहरी वाणिज्यिक उधार (External Commercial Borrowings/ECB ) के माध्यम से विदेशी करेंसी लोन जुटाने को मंजूरी दे दी।

इसके अलावा, बोर्ड ने आवश्यकता के आधार पर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और कंपनी की मैटेरियल सब्सिडियरी कंपनी नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (Neyveli Uttar Pradesh Power Limited) को कॉर्पोरेट गारंटी या लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने को मंजूरी दे दी।

इसने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड में एक या अधिक किस्तों में 994.50 करोड़ रुपये तक निवेश करने की मंजूरी भी दे दी।

KIOCL: कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से सूचित किया कि मैंगलोर में स्थित कंपनी की पेलेट प्लांट यूनिट (Pellet Plant Unit) के संचालन ने पेलेट बाजार की स्थिति में चल रही गिरावट के कारण उत्पादन को सस्पेंड कर दिया है।

First Published : June 11, 2024 | 8:35 AM IST