Stocks to Watch on Wednesday, July 3, 2024: भारतीय इक्विटी बाजारों में बुधवार को गिफ्ट निफ्टी 24,330 के स्तर पर 100 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की उम्मीद है। एशिया-पेसिफिक सेक्टर में प्रमुख इंडेक्स 0.6 प्रतिशत तक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल ने मुद्रास्फीति (inflation) पर काबू पाने में प्रोग्रेस की बात कही।
लेटेस्ट विदेशी शेयरहोल्जडिंग डेटा के अनुसार, भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में FIIs होल्डिंग घटकर 54.83 प्रतिशत रह गई है। इससे MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावना है। ब्रोकरेज को अनुमान है कि अगर MSCI वेटेज बढ़ाता है तो 3-4 बिलियन डॉलर का इनफ्लो हो सकता है।
रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को सेंट्रल रेलवे से 132.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। नागपुर डिवीजन के वर्धा-बल्लारशाह (Wardha-Ballarshah) सेक्शन में मौजूदा 1×25 किलोवोल्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2×25 किलोवोल्ट एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) मोडिफिकेशन के काम के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरी है।
यह भी पढ़ें: क्या Nifty PSU, प्राइवेट बैंक में करना चाहिए प्रॉफिट बुकिंग? टेक्निकल एनालिस्ट ने बताई स्ट्रेटेजी
फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने कर्ज देने के बिजनेस (lending business) में प्रवेश करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है। जोमैटो फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ NBFC लाइसेंस के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया है।
FMCG प्रमुख ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने सुनील सिद्धार्थ लालभाई और पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल को पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक (additional non-executive independent directors) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। यह नियुक्तियां 12 अगस्त 2024 को होने वाली कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन हैं।
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में केंद्र सरकार पांच से सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, क्योंकि कंपनी को निजीकरण के लिए रणनीतिक बिक्री की योजना को पर्याप्त रुचि नहीं मिली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावित खरीदारों को खोजने में असफल रहने के बाद, केंद्र सरकार ने कॉनकॉर के विनिवेश को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है।
NBFC के जून महीने में वितरण (disbursements) 4,370 करोड़ रुपये थे, जो सालाना आधार पर (Y-o-Y) 3 प्रतिशत बढ़े। कुल disbursements तिमाही के लिए 12,730 करोड़ रुपये (सालाना 5 फीसदी बढ़े) रहे। कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, स्टेज-3 एसेट्स जून के अंत में लगभग 3.6 प्रतिशत अनुमानित हैं, जो एक साल पहले 4.3 प्रतिशत थे। स्टेज-2 की एसेट सालाना 6.4 प्रतिशत से कम होकर लगभग 6.1 प्रतिशत थीं।
ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स की कुल बिक्री जून में 3 प्रतिशत सालाना घटकर 2,553 यूनिट्स रह गई है।