facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

Stocks to Watch, July 3: आज फोकस में HDFC Bank, Zomato, Concor, RVNL, M&M Fin, Britannia जैसे स्टॉक्स

Stocks In Focus: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने कर्ज देने के बिजनेस (lending business) में प्रवेश करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:39 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch on Wednesday, July 3, 2024: भारतीय इक्विटी बाजारों में बुधवार को गिफ्ट निफ्टी 24,330 के स्तर पर 100 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की उम्मीद है। एशिया-पेसिफिक सेक्टर में प्रमुख इंडेक्स 0.6 प्रतिशत तक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयर जेरोम पॉवेल ने मुद्रास्फीति (inflation) पर काबू पाने में प्रोग्रेस की बात कही।

इस बीच आइये जानते हैं आज के हॉट स्टॉक्स के बारे में, जो निवेशकों की करा सकते हैं तगड़ी कमाई

HDFC Bank:

लेटेस्ट विदेशी शेयरहोल्जडिंग डेटा के अनुसार, भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में FIIs होल्डिंग घटकर 54.83 प्रतिशत रह गई है। इससे MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावना है। ब्रोकरेज को अनुमान है कि अगर MSCI वेटेज बढ़ाता है तो 3-4 बिलियन डॉलर का इनफ्लो हो सकता है।

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL):

रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को सेंट्रल रेलवे से 132.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। नागपुर डिवीजन के वर्धा-बल्लारशाह (Wardha-Ballarshah) सेक्शन में मौजूदा 1×25 किलोवोल्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2×25 किलोवोल्ट एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) मोडिफिकेशन के काम के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरी है।

यह भी पढ़ें: क्या Nifty PSU, प्राइवेट बैंक में करना चाहिए प्रॉफिट बुकिंग? टेक्निकल एनालिस्ट ने बताई स्ट्रेटेजी

Zomato:

फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने कर्ज देने के बिजनेस (lending business) में प्रवेश करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है। जोमैटो फाइनेंशियल सर्विसेज (Financial Services) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ NBFC लाइसेंस के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया है।

Britannia Industries:

FMCG प्रमुख ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने सुनील सिद्धार्थ लालभाई और पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल को पांच साल की अवधि के लिए अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक (additional non-executive independent directors) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। यह नियुक्तियां 12 अगस्त 2024 को होने वाली कंपनी की आगामी सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन हैं।

Container Corporation of India (Concor):

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) में केंद्र सरकार पांच से सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, क्योंकि कंपनी को निजीकरण के लिए रणनीतिक बिक्री की योजना को पर्याप्त रुचि नहीं मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावित खरीदारों को खोजने में असफल रहने के बाद, केंद्र सरकार ने कॉनकॉर के विनिवेश को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है।

M&M Financial Services:

NBFC के जून महीने में वितरण (disbursements) 4,370 करोड़ रुपये थे, जो सालाना आधार पर (Y-o-Y) 3 प्रतिशत बढ़े। कुल disbursements तिमाही के लिए 12,730 करोड़ रुपये (सालाना 5 फीसदी बढ़े) रहे। कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, स्टेज-3 एसेट्स जून के अंत में लगभग 3.6 प्रतिशत अनुमानित हैं, जो एक साल पहले 4.3 प्रतिशत थे। स्टेज-2 की एसेट सालाना 6.4 प्रतिशत से कम होकर लगभग 6.1 प्रतिशत थीं।

Force Motors:

ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स की कुल बिक्री जून में 3 प्रतिशत सालाना घटकर 2,553 यूनिट्स रह गई है।

First Published - July 3, 2024 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट