facebookmetapixel
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगी

क्या Nifty PSU, प्राइवेट बैंक में करना चाहिए प्रॉफिट बुकिंग? टेक्निकल एनालिस्ट ने बताई स्ट्रेटेजी

Nifty PSU बैंक इंडेक्स गिरावट के संकेत दिखा रहा है और तकनीकी संकेतक इस आउटलुक का सपोर्ट कर रहे हैं, सबसे अच्छी ट्रेडिंग रणनीति बढ़त पर बेचना है।

Last Updated- July 03, 2024 | 7:39 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Nifty PSU बैंक इंडेक्स विश्लेषण:

Nifty PSU बैंक इंडेक्स वर्तमान में 7,178.00 पर ट्रेड कर रहा है। चार्ट्स पर नियर-टर्म ट्रेंड एक गिरावट ओर इशारा कर रहा है। इस गिरावट के आउटलुक को देखते हुए, सबसे सही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इंडेक्स के मूल्य में किसी भी वृद्धि पर बेचनी होगी। इंडेक्स को 6,925 और 6,500 के लेवल पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

टेक्निकल इंडीकेटर्स, जिनमें RSI, MACD, और Stochastic शामिल हैं, निकट भविष्य में कमजोर प्रदर्शन का संकेत दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि इंडेक्स को आगे भी गिरावट के साथ दबाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, बढ़ोतरी पर बेचना संभावित गिरावट का लाभ उठाने की सबसे बेहतर रणनीति होगी।

संक्षेप में कहा जाए तो Nifty PSU बैंक इंडेक्स गिरावट के संकेत दिखा रहा है और तकनीकी संकेतक इस आउटलुक का सपोर्ट कर रहे हैं, सबसे अच्छी ट्रेडिंग रणनीति बढ़त पर बेचना है। ट्रेडर्स रेजिस्टेंस लेवल के पास इंडेक्स को शॉर्ट करने के अवसरों की तलाश करें, 6,925 और 6,500 के सपोर्ट लेवल को संभावित लाभ के टारगेट के रूप में ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के शेयरों पर निवेशक रखें नजर, नुवामा ने कहा- MSCI ने बढ़ाया वेटेज तो दिखेगा 4 अरब डॉलर तक का निवेश

Nifty प्राइवेट बैंक्स इंडेक्स एनालिसिस:

Nifty प्राइवेट बैंक्स इंडेक्स वर्तमान में 25,979.05 पर ट्रेड कर रहा है। जैसा कि MACD ने संकेत दिया है, निकट अवधि में मुनाफावसूली की संभावना है, जो चार्ट पर खराब प्रदर्शन के संकेत दिखाता है। इससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में इंडेक्स को गिरावट के दबाव का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में सबसे अच्छी ट्रेडिंग रणनीति बढ़त पर बेचना होगी, जिसमें क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 26,350 पर सेट किया जाएगा। इस रणनीति के लिए देखने योग्य टारगेट या सपोर्ट लेवल 25,700 और 25,200 हैं।

इसके अलावा, RSI के साथ MACD भी गिरावट का सपोर्ट कर रहा है, जिससे संभावित गिरावट की संभावना बढ़ जाती है। इन तकनीकी संकेतकों को देखते हुए, बढ़ोतरी पर बेचना Nifty प्राइवेट बैंक्स इंडेक्स में ट्रेडिंग के लिए सबसे उचित अप्रोच होगा।

ट्रेडर्स को संभावित प्रॉफिट टारगेट के लिए 25,700 और 25,200 के सपोर्ट लेवल पर नजर रखते हुए, रेजिस्टेंस लेवल के करीब पहुंचने पर इंडेक्स को शॉर्ट करने के अवसरों की तलाश करनी चाहिए।

संक्षेप में, MACD और RSI दोनों बियरिश आउटलुक का संकेत देते हुए, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के लिए रिकमेंडेड ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी बढ़त पर बेचने की है। इस अप्रोच का उद्देश्य अपेक्षित मुनाफा बुकिंग (expected profit booking) का लाभ उठाना और आइडेंटिफाइड सपोर्ट लेवल को टारगेट करके मुनाफा सुरक्षित करना है।

(डिस्क्लेमर: रवि नथानी एक इंडिपेंडेंट टेक्निकल एनालिस्ट हैं। ऊपर दिए गए विचार उनके अपने हैं। ऊपर बताए गए इंडेक्सों में उनका कोई पद नहीं है और यह किसी भी सिक्योरिटी की खरीद या बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव या आग्रह नहीं है। इसे यह नहीं समझा जाना चाहिए ऐसी प्रतिभूतियों (securities) को खरीदने या बेचने की सिफारिश की जा रही है।)

First Published - July 3, 2024 | 7:39 AM IST

संबंधित पोस्ट