facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

HDFC Bank के शेयरों पर निवेशक रखें नजर, नुवामा ने कहा- MSCI ने बढ़ाया वेटेज तो दिखेगा 4 अरब डॉलर तक का निवेश

HDFC Bank के स्टॉक में 3 जुलाई को बढ़त की संभावना है। 2 जुलाई को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर HDFC Bank का ADR 4.10 फीसदी बढ़कर 66.76 डॉलर हो गया था।

Last Updated- July 03, 2024 | 7:34 AM IST
HDFC Bank

HDFC Bank: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यानी HDFC Bank के शेयरों में आज शानदार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कल यानी 2 जुलाई को बैंक ने जून तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न डिस्क्लोज किया, जिसमें बताया गया है कि HDFC Bank ने जून 2024 के अंत तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की शेयरहोल्डिंग गिरकर 55 फीसदी से कम हो गई है।

मार्च 2024 तिमाही के अंत में FPI होल्डिंग्स 55.54 फीसदी से गिरकर 54.83 फीसदी हो गई। FPI की लगातार बिकवाली के बीच पिछली पांच तिमाहियों में उनकी हिस्सेदारी 66 फीसदी से कम हो गई थी।

55 फीसदी MSCI द्वारा अपने इंडेक्सों में स्टॉक को पूरी तरह से शामिल करने के लिए निर्धारित अपर लिमिट है यानी ये लेवल ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI के कटऑफ से नीचे है।

4 अरब डॉलर के इनफ्लो की उम्मीद

अपर्याप्त निवेश की गुंजाइश के कारण, MSCI ने अपने इंडेक्सों में अपना वेटेज सीमित कर दिया है। माना जा रहा है कि FPI होल्डिंग के 55 फीसदी के लेवल से नीचे आने पर MSCI इंडेक्स में HDFC Bank का वेटेज बढ़ सकता है और बैंक में 3.2 से 4 अरब डॉलर तक इनफ्लो आ सकता है।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के हेड अभिलाष पगारिया ने HDFC Bank के लेटेस्ट डिस्क्लोजर के बाद पब्लिश हुई एक नोट में कहा, ‘वर्तमान में, MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में HDFC Bank का वेटेज करीब 3.8 फीसदी है। रीबैलेंसिंग के बाद, यह बढ़कर 7.2 फीसदी या 7.5 फीसदी हो सकता है, जिससे संभावित रूप से 3.2 बिलियन डॉलर से 4 बिलियन डॉलर का इनफ्लो आएगा।’

यह भी पढ़ें: Bansal Wire Industries IPO: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 223 करोड़ रुपये

HDFC Bank के शेयरों की बेहतर परफॉर्मेंस

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के खुलासे के क्रम में, HDFC Bank के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, पिछले महीने में बेंचमार्क Nifty द्वारा की गई 4 फीसदी की बढ़त के मुकाबले लगभग 10 फीसदी की बढ़त हुई है।

HDFC Bank के शेयरों पर निवेशक रखें नजर, तेजी की उम्मीद

MSCI की अगली रीबैलेंसिंग की घोषणा अगस्त के मिड के करीब होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे चलकर इस शेयर में और तेजी आने की उम्मीद है। चूंकि HDFC Bank सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में टॉप पर है, इसलिए इसके शेयरों में संभावित तेजी भी ओवरऑल मार्केट को ऊपर उठा सकती है।

HDFC Bank के शेयर पिछली बार 1,728 पर बंद हुए थे। नुवामा को उम्मीद है कि MSCI की घोषणा से पहले स्टॉक 1,900 तक पहुंच जाएगा। एनालिस्ट ने कहा कि बड़े प्रभाव को देखते हुए, यह देखना बाकी है कि MSCI HDFC Bank का वेटेज चरणबद्ध तरीके (phased manner) से बढ़ाता है या एक ही बार में।

HDFC Bank के स्टॉक में बुधवार को बढ़त की संभावना है। 2 जुलाई को बैंक की तरफ से जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा जारी करने के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर HDFC Bank अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) 4.10 फीसदी बढ़कर 66.76 डॉलर हो गया था।

First Published - July 3, 2024 | 7:12 AM IST

संबंधित पोस्ट