facebookmetapixel
Gold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर; निफ्टी 25400 के पारअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटा

Stocks to Watch: TCS से लेकर TaMo, M&M, Manappuram Finance, LIC और MOIL, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना के तहत पंजीकरण लॉन्च के एक महीने के भीतर 52,000 का आंकड़ा पार कर गया।

Last Updated- January 09, 2025 | 8:25 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch on January 9, 2025: GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:40 बजे 66 अंक गिरकर 23,719 पर कारोबार कर रहा था। पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 0.06 फीसदी या 50.62 अंक नीचे 78,148.49 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 19 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Q3 Results today: टीसीएस, इरेडा, टाटा एलेक्सी और अन्य कंपनियां 9 जनवरी को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

Manappuram Finance: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को मणप्पुरम फाइनेंस शाखा आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस पर लगाए गए प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए। नियामक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए इन कंपनियों द्वारा की गई कार्रवाइयों से संतुष्ट होने के बाद केंद्रीय बैंक ने यह फैसला किया है।

Tata Motors: टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में थोक बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 104,427 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की है। यह 30 सितंबर, 2024 को समाप्त पिछली तिमाही की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, तीसरी तिमाही में 106,334 इकाइयों की रिटेल बिक्री (चेरी जगुआर लैंड रोवर चाइना जेवी सहित) Q3 FY24 की तुलना में 3 प्रतिशत कम और Q2 FY25 की तुलना में 3 प्रतिशत ऊपर थी।

Mahindra & Mahindra (M&M): रिपोर्ट के अनुसार, एमएंडएम ने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) बीई 6 और एक्सईवी 9ई के लिए अपनी सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को जोखिम से मुक्त कर दिया है। कंपनी ने ये गाड़ियां पिछले साल नवंबर में लांच की थी। इनकी डिलीवरी मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।

P N Gadgil Jewellers: कंपनी ने अपने Q3 अपडेट में कहा कि रिटेल सेगमेंट का उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ गया। फ्रैंचाइज़ सेगमेंट में सालाना आधार पर रेवेन्यू में लगभग 87 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ई-कॉमर्स सेगमेंट में वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही की तुलना में लगभग 98 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Dixon Technologies: ऐप्पल इंक के आपूर्तिकर्ता डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड ने भारत से उन्हें अरबों रुपये की सब्सिडी का भुगतान करने के लिए कहा है। उन्हें लगता है कि वे सरकार के उत्पादन प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत हकदार हैं। सरकार ने निर्माताओं को कुल 41,000 करोड़ रुपये (4.8 बिलियन डॉलर) की सब्सिडी देने का वादा किया था, और इसका एक हिस्सा आवंटित नहीं किया गया क्योंकि कुछ कंपनियां अनुमानित उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं कर पाईं। अगर सरकार फंड जारी करती है तो डिक्सन को 100 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।

LIC: जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना के तहत पंजीकरण लॉन्च के एक महीने के भीतर 52,000 का आंकड़ा पार कर गया।

Nuvoco Vistas: रिपोर्ट्स के अनुसार, निरमा समूह प्रवर्तित नुवोको विस्टास कॉर्प की दिवाला मार्ग के जरिये वदराज सीमेंट को खरीदने की पूर्व साझा योजना में 2800-3000 करोड़ रुपये का सौदा शामिल होगा।

Hyundai Motor India: हुंडई मोटर ने अपने तीन लोकप्रिय मॉडलों – वेन्यू, वर्ना और ग्रैंड आई10 एनआईओएस के लिए नए वेरिएंट और फीचर अपग्रेड की घोषणा की है।

Titan: टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने चेन्नई में अपनी विस्तार योजनाओं के तहत अपने पहले विशेष ब्रांड स्टोर, आईआरटीएच का उद्घाटन किया है। इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक अपने आईआरटीएच और फास्ट्रैक बैग बिजनेस डिवीजनों से 1,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य हासिल करना है।

MOIL: कंपनी को मध्य प्रदेश के बालाघाट के कलेक्टर से 16.77 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का आदेश मिला है।

Adani Ports: कंपनी ने 2024 के लिए एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) रैंकिंग में परिवहन और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की वैश्विक शीर्ष 10 सूची में प्रवेश किया।

ONGC: एनर्जी प्रमुख बीपी भारत के पश्चिमी तट पर देश के सबसे बड़े उत्पादक क्षेत्र से तेल और गैस उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए एक तकनीकी सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करेगी। बीपी ने 1974 में खोजे गए मुंबई हाई फील्ड से तेल और गैस उत्पादन में 60 प्रतिशत तक की वृद्धि का वादा किया है।

First Published - January 9, 2025 | 8:05 AM IST

संबंधित पोस्ट