facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Stocks to Watch, 28 June 2024: आज फोकस में रहेंगे Ambuja, UltraTech, Raymond, JSW Infra जैसे स्टॉक्स

Stocks to Buy on 28 June: प्राइवेट सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर JSW Infrastructure ने BSE लिस्टेड लॉजिस्टिक्स फर्म Navkar Corp की 70.37% हिस्सेदारी खरीद ली।

Last Updated- June 28, 2024 | 9:20 AM IST
Stocks to watch today

Stocks in Focus on June 28: वैश्विक मंदी के संकेतों के बीच BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी पिछले तीन कारोबारी सत्रों से रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 का आंकड़ा पार किया, जबकि NSE 24,000 के पार पहुंच गया।

सुबह 08:44 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 24,200 के स्तर के आसपास देखा गया, जो व्यापारिक कार्रवाई की संभावित मजबूत शुरुआत का संकेत देता है।

आज कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही (H1CY24) का आखिरी कारोबारी दिन और जुलाई फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस सीरीज का पहला सेशन भी है।

इस बीच आइये जानते हैं आज के टॉप स्टॉक्स, जिनपर रहेगी निवेशकों की नजर

Telecom Stocks (Reliance, Bharti Airten और Vodafone Idea): आज स्टॉक स्पेशिफिक मूव पर फोकस रहेगा, जिसमें रिलायंस जियो की 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ोतरी के बाद टेलीकॉम स्टॉक सुर्खियों में रहने की संभावना है। आज टैरिफ में बढ़ोतरी का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में देखने को मिलेगा। रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी जल्द ही टैरिफ बढ़ा सकते हैं।

पिछले दिनों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया की तरफ से कुल 141.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई, जिसकी कीमत 11,340 करोड़ रुपये थी। Bharti Airtel ने 97 मेगाहर्ट्ज, Reliance Jio ने 14.4 मेगाहर्ट्ज और Vodafone Idea ने 30 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।

UltraTech Cement: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech cement) ने चेन्नई की इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने कल ऐलान किया था कि ओपन मार्केट से कुल 1,889 करोड़ रुपये में ये शेयर खरीदे गए हैं। अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है और उसने इंडिया सीमेंट्स में यह हिस्सेदारी अरबपति निवेशक राधाकृष्ण दमानी और उनकी सब्सिडियरीज से खरीदी है। इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर एन श्रीनिवासन और अन्य प्रमोटर ग्रुप की 28 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब भी कायम है।

Ambuja Cements: अदाणी समूह (Adani Group) ने अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाली अपनी सीमेंट कंपनियों के लिए विलय एवं स्वामित्व के पुनर्गठन की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित लेनदेन के तहत अंबुजा अदाणी एंटरप्राइजेज को अपने शेयर जारी करेगी। अदाणी सीमेंटेशन के हरेक शेयर के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर जारी किए जाएंगे।

Raymond: कपड़ा और फैब्रिक मैन्युफैक्चरर रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) ने 27 जून को कहा कि उसके शेयरहोल्डर्स ने गौतम हरि सिंघानियाको उनके प्रस्तावित पारिश्रमिक के साथ 1 जुलाई, 2024 से पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

JSW Infrastructure: देश में प्राइवेट सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) ने BSE लिस्टेड लॉजिस्टिक्स फर्म नवकार कॉरपोरेशन (Navkar Corp) की 70.37 फीसदी हिस्सेदारी 1,012 करोड़ रुपये में खरीद ली है। दोनों कंपनियों के बयान के मुताबिक, नवकार कॉर्प की बाकी शेयरहोल्डर्स के लिए सेबी के नियमों के तहत ओपन ऑफरिंग लाई जाएगी। नवकार कंटेनर फ्रेट स्टेशन (CFS) और गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का ऑपरेशन सोमाथने, पनवेल में करती है और दो- दो CFS का ऑपरेशन अजिवली, पनवेल में होता है।

HCL Technologies: HCL टेक्नोलॉजीज की 0.46% इक्विटी हिस्सेदारी 28 जून को ब्लॉक डील के जरिए 1,757 करोड़ रुपये में बेचे जाने की संभावना है। ब्लॉक डील के लिए न्यूनतम कीमत 1,414.9 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस पर 2.75% का डिस्काउंट पर होगी। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-टीवी18 ने दी।

RBL Bank: प्राइवेट सेक्टर के बैंक को एक या अधिक किस्तों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के जरिये 3,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने और निजी प्लेसमेंट के आधार पर एक या अधिक किस्तों में डेट सिक्योरिटीज के इश्यू के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

First Published - June 28, 2024 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट