Stocks to Buy: क्या आप शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर 3 से 4 हफ्तों में तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं। अगर हां, तो यह मौका आपके लिए है। कुछ फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स अगले एक महीने में जबरदस्त तेजी दिखाने के लिए तैयार हैं। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 2 मजबूत शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है, जो अगले 3 से 4 हफ़्तों में मौजूदा भाव से करीब 11% से 15% तक का रिटर्न दे सकते हैं। ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट र मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं। इन शेयरों की लिस्ट में टाटा ग्रुप का दिग्गज स्टॉक टाइटन लिमिटेड (Titan Ltd) और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) शामिल हैं।
CMP: 3664
BUY Range: 3664 3640
Stop Loss: 3470
Upside: 8%-11%
टाइटन ने वीकली चार्ट पर एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट उस गिरते हुए चैनल पैटर्न से ऊपर हुआ है, जो सितंबर 2024 के अंत से बना हुआ था। स्टॉक ने 3,622 पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ क्लोजिंग दी है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी अच्छी तेजी देखने को मिली, जो बाजार की मजबूत भागीदारी को दिखाता है और इस मूव को और विश्वसनीय बनाता है।
डेली चार्ट पर भी स्टॉक एक कप एंड हैंडल पैटर्न के ऊपर ब्रेकआउट के करीब है। इसका रेजिस्टेंस 3,670 के स्तर पर है। अगर यह लेवल टिककर पार होता है, तो बुलिश ट्रेंड और मजबूत हो सकता है और आगे की तेजी का संकेत मिल सकता है।
साथ ही, RSI इंडिकेटर अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर चला गया है और 50 से ऊपर बना हुआ है, जो बढ़ती हुई मजबूती को दर्शाता है। इन सभी पॉजिटिव टेक्निकल संकेतों के आधार पर टाइटन (Titan) आने वाले समय में 3,885 और 4,000 के स्तर तक तेजी दिखा सकता है।
यह भी पढ़ें…उड़ान भरने को तैयार ये Aviation Stock! ब्रोकरेज ने कहा – फटाफट खरीद लें, 30% तक मिल सकता है रिटर्न
CMP: 2868
BUY Range: 2860-2804
Target Price: 3138-3256
Stop Loss: 2679
Upside: 11%-15%
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वीकली चार्ट पर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक ने 2,865 के आसपास के कई रेजिस्टेंस जोन को पार कर लिया है और एक बुलिश कैंडल के साथ क्लोजिंग दी है। स्टॉक अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-डे SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइमफ्रेम्स में पॉजिटिव ट्रेंड को दर्शाता है।
साप्ताहिक चार्ट पर ग्रासिम एक हायर हाई–हायर लो का स्ट्रक्चर बना रहा है और एक ऊपर जाती हुई ट्रेंडलाइन के ऊपर बना हुआ है, जो मीडियम टर्म में मजबूती का संकेत देता है।
साथ ही, वीकली RSI न केवल अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर है और 50 से ऊपर टिका हुआ है, बल्कि एक गिरती हुई ट्रेंडलाइन को भी पार कर गया है। यह नए मोमेंटम की शुरुआत और ब्रेकआउट की ताकत को दिखाता है। इन सारे बुलिश संकेतों के साथ शेयर निकट भविष्य में 3,138 और 3,256 के स्तर तक तेजी दिखा सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)