facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

उड़ान भरने को तैयार ये Aviation Stock! ब्रोकरेज ने कहा – फटाफट खरीद लें, 30% तक मिल सकता है रिटर्न

Stock to buy: बीएंडके सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 7,256 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- June 26, 2025 | 1:31 PM IST
Stocks To Buy Today

Stock to Buy: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के शेयरों में गुरुवार (26 जून) को तेज शुरुआत देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह बढ़त ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज (B&K Securities) के स्टॉक पर ₹7,000 से ऊपर का पहला टारगेट प्राइस दिए जाने के चलते आई। बीएंडके सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 7,256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह टारगेट बुधवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 30% की संभावित बढ़त को दर्शाता है। जानते ब्रोकरेज ने और क्या कहा;

Indigo: टारगेट प्राइस ₹7,256| रेटिंग BUY|

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने इंडिगो पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 7,256 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 30% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। इंडिगो के शेयर बुधवार को 5638 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: Texmaco Rail share price: रेलवे कंपनी को विदेश से मिला ₹535 करोड़ का ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ़्तार; 9% उछला भाव

स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह 10 जून को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 8% और छह महीने में 22% से ज्यादा की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक ने 26%, दो साल में 120% और पांच साल में 408% रिटर्न दिया है।

Indigo पर ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग?

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इंडिगो की मुख्य ताकत उसके किफायती और बिना किसी अतिरिक्त सुविधाओं वाले बिजनेस मॉडल में है। इसके अलावा, कंपनी के पास मौजूदा बेड़े से 2.2 गुना बड़ा एयरक्राफ्ट ऑर्डर बुक है, जो आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ की स्पष्टता और लागत में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करता है। इसके साथ ही इंडिगो का संचालन प्रदर्शन भी उद्योग में अग्रणी है। इसमें समय पर उड़ानों का संचालन और सबसे कम ग्राहक शिकायत दर शामिल है।

Also Read: ये Railway PSU Stock बनेगा डिजिटल इंडिया का हीरो? ₹70,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स और ‘कवच’ से तेजी की पूरी तैयारी

ब्रोकरेज का मानना है कि इंडिगो की लागत-प्रभावी रणनीति को दोहराना अन्य कंपनियों के लिए बेहद मुश्किल है। यही वजह है कि वह कोस्ट पर अवेलेबल सीट किलोमीटर (CASK) के मामले में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनी हुई है। इस नेतृत्व की बदौलत कंपनी अच्छा मुनाफा बनाए रखते हुए प्रतिस्पर्धियों से कम दामों पर टिकट बेच सकती है, बिना अपनी लाभप्रदता को नुकसान पहुंचाए। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि इंडिगो वैश्विक स्तर पर काम कर रही अन्य लो-कॉस्ट एयरलाइनों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

First Published - June 26, 2025 | 1:14 PM IST

संबंधित पोस्ट