Stock to Buy: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) के शेयरों में गुरुवार (26 जून) को तेज शुरुआत देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह बढ़त ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज (B&K Securities) के स्टॉक पर ₹7,000 से ऊपर का पहला टारगेट प्राइस दिए जाने के चलते आई। बीएंडके सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए ‘खरीदें’ (Buy) की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 7,256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह टारगेट बुधवार के बंद भाव की तुलना में लगभग 30% की संभावित बढ़त को दर्शाता है। जानते ब्रोकरेज ने और क्या कहा;
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने इंडिगो पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 7,256 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 30% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। इंडिगो के शेयर बुधवार को 5638 रुपये पर बंद हुए।
स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह 10 जून को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 8% और छह महीने में 22% से ज्यादा की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक ने 26%, दो साल में 120% और पांच साल में 408% रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इंडिगो की मुख्य ताकत उसके किफायती और बिना किसी अतिरिक्त सुविधाओं वाले बिजनेस मॉडल में है। इसके अलावा, कंपनी के पास मौजूदा बेड़े से 2.2 गुना बड़ा एयरक्राफ्ट ऑर्डर बुक है, जो आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ की स्पष्टता और लागत में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करता है। इसके साथ ही इंडिगो का संचालन प्रदर्शन भी उद्योग में अग्रणी है। इसमें समय पर उड़ानों का संचालन और सबसे कम ग्राहक शिकायत दर शामिल है।
ब्रोकरेज का मानना है कि इंडिगो की लागत-प्रभावी रणनीति को दोहराना अन्य कंपनियों के लिए बेहद मुश्किल है। यही वजह है कि वह कोस्ट पर अवेलेबल सीट किलोमीटर (CASK) के मामले में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनी हुई है। इस नेतृत्व की बदौलत कंपनी अच्छा मुनाफा बनाए रखते हुए प्रतिस्पर्धियों से कम दामों पर टिकट बेच सकती है, बिना अपनी लाभप्रदता को नुकसान पहुंचाए। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि इंडिगो वैश्विक स्तर पर काम कर रही अन्य लो-कॉस्ट एयरलाइनों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।