Texmaco Rail share price: टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) के शेयर गुरुवार (26 जून) को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 9 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल कंपनी को केंद्रीय अफ्रीका की एक फर्म से 535.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिला।
इस कॉन्ट्रैक्ट या ऑर्डर के तहत टेक्समैको रेल को कैमरून की कंपनी कैमल्को एसए (CAMALCO SA) के लिए बॉक्साइट परिवहन को लेकर 1,600 से अधिक खुले मालवाहक वैगनों (फ्रेट वैगन) की सप्लाई और रखरखाव करना है। कंपनी इन वैगनों के डिजाइन, निर्माण और संपूर्ण मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निभाएगी।
टेक्समैको रेल के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि यह आर्डर भारत के ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ पहल के अनुरूप है। मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त मुखर्जी ने कहा कि यह समझौता देश की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दर्शाता है। वहीं कैमल्को के सीईओ राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह सहयोग कैमरून में अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विकास में योगदान देगा।
यह भी पढ़ें…Mobikwik में बड़ी बिकवाली, बाजार खुलते ही शेयर 6% टूटा; निवेशकों में अफरातफरी
कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय अनुबंध के चलते टेक्समैको का ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर 7,820 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इससे अफ्रीकी और वैश्विक बाजारों में कंपनी की स्थिति और मजबूत हो गई है।
इससे पहले 10 जून को टेक्समैको को मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) से 44.04 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह अनुबंध सेंट्रल रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर, एसपी और संबंधित कार्यों की आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए दिया गया था।
इसके अलावा, 3 जून को MRVC ने टेक्समैको को 122.31 करोड़ रुपणे का एक और कॉन्ट्रैक्ट दिया था। यह वेस्टर्न रेलवे के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर और अन्य तकनीकी कार्यों से जुड़ा है। इसे 30 महीनों के भीतर पूरा करना है।