facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

Texmaco Rail share price: रेलवे कंपनी को विदेश से मिला ₹535 करोड़ का ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ़्तार; 9% उछला भाव

Texmaco Rail share price: कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय अनुबंध के चलते टेक्समैको का ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर ₹7,820 करोड़ तक पहुंच गया है।

Last Updated- June 26, 2025 | 10:53 AM IST
Railways revises passenger train base fares effective July 1: Check here

Texmaco Rail share price: टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) के शेयर गुरुवार (26 जून) को शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 9 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल कंपनी को केंद्रीय अफ्रीका की एक फर्म से 535.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद देखने को मिला।

इस कॉन्ट्रैक्ट या ऑर्डर के तहत टेक्समैको रेल को कैमरून की कंपनी कैमल्को एसए (CAMALCO SA) के लिए बॉक्साइट परिवहन को लेकर 1,600 से अधिक खुले मालवाहक वैगनों (फ्रेट वैगन) की सप्लाई और रखरखाव करना है। कंपनी इन वैगनों के डिजाइन, निर्माण और संपूर्ण मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निभाएगी।

टेक्समैको रेल के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत मुखर्जी ने कहा कि यह आर्डर भारत के ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ पहल के अनुरूप है। मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त मुखर्जी ने कहा कि यह समझौता देश की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दर्शाता है। वहीं कैमल्को के सीईओ राणा प्रताप सिंह ने कहा कि यह सहयोग कैमरून में अधोसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विकास में योगदान देगा।

यह भी पढ़ें…Mobikwik में बड़ी बिकवाली, बाजार खुलते ही शेयर 6% टूटा; निवेशकों में अफरातफरी

Texmaco Rail की ऑर्डर बुक बढ़कर ₹7,820 करोड़ हुई

कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय अनुबंध के चलते टेक्समैको का ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर 7,820 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इससे अफ्रीकी और वैश्विक बाजारों में कंपनी की स्थिति और मजबूत हो गई है।

इससे पहले 10 जून को टेक्समैको को मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) से 44.04 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह अनुबंध सेंट्रल रेलवे की तीसरी और चौथी लाइन के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर, एसपी और संबंधित कार्यों की आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए दिया गया था।

इसके अलावा, 3 जून को MRVC ने टेक्समैको को 122.31 करोड़ रुपणे का एक और कॉन्ट्रैक्ट दिया था। यह वेस्टर्न रेलवे के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर और अन्य तकनीकी कार्यों से जुड़ा है। इसे 30 महीनों के भीतर पूरा करना है।

First Published - June 26, 2025 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट