facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Mobikwik में बड़ी बिकवाली, बाजार खुलते ही शेयर 6% टूटा; निवेशकों में अफरातफरी

मोबिक्विक ने दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 279 रुपये के मुकाबले 58 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे।

Last Updated- June 26, 2025 | 10:05 AM IST
Stock market crash

Mobikwik Share Price: पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर मोबिक्विक की मूल कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd) के शेयरों में गुरुवार (26 जून) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट 168 करोड़ रुपये की 8.98% इक्विटी ब्लॉक डील के चलते देखने को मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ अफ्रीका की नेट1 यूईपीएस टेक्नोलॉजीस (Net1 UEPS Technologies) की नीदरलैंड्स स्थित सब्सिडियरी नेट1 एप्लाइड टेक्नोलॉजीज नीदरलैंड बीवी ने वन मोबिक्विक सिस्टम्स में अपनी पूरी 8 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है।

बता दें कि साल 2016 में नेट1 अप्लाइड टेक्नोलॉजीस (Net1 Applied Technologies) ने मोबिक्विक में 4 करोड़ डॉलर (लगभग 268 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। यह निवेश एक रणनीतिक साझेदारी के तहत किया गया था। इसमें नेट1 की वर्चुअल कार्ड टेक्नोलॉजी को भारतीय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में जोड़ा गया था।

दिसंबर 2024 में लिस्ट हुई थी मोबिक्विक

मोबिक्विक ने दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 279 रुपये के मुकाबले 58 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयर अपने ऑल टाइम 698 रुपये से 60 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। प्री-आईपीओ शेयरधारकों के लिए छह महीने की लॉक-इन अवधि 18 जून को समाप्त हुई।

यह भी पढ़ें…Indogulf Cropsciences का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में करीब 10% प्रीमियम पर हो रहा ट्रेड

मार्च तिमाही में बढ़ा कंपनी का घाटा

मोबिक्विक ने पिछले महीने ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। यह लिस्टिंग के बाद कंपनी के दूसरी तिमाही नतीजे थे। इस तिमाही में मोबिक्विक का नेट लॉस बढ़कर 56 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 67 लाख रुपये था।

हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि पेमेंट्स GMV में 2.3 गुना की वृद्धि देखी गई। हालांकि, कम योगदान मार्जिन के कारण कंपनी का EBITDA घाटा 45.8 करोड़ रुपये रहा।

मोबिक्विक के शेयरों में 6.4% की गिरावट आई और यह 229.75 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गया। हालांकि, सुबह 9:51 बजे मोबिक्विक के शेयर बीएसई पर हरे निशान में लौट गए और यह 1.22% बढ़कर 249 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

First Published - June 26, 2025 | 9:56 AM IST

संबंधित पोस्ट