शेयर बाजार

किंगफिशर बनाने वाली कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा-खरीद लो, 25% तक मिल सकता है रिटर्न

Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,505 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 23, 2025 | 2:31 PM IST

Stock To Buy: किंगफिशर ब्रांड नाम से व्हिस्की और बेवरेज बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) के शेयर बुधवार (23 जुलाई) को शुरूआती कारोबार में करीब 4 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के चलते आई है। कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई और जून के निचले स्तर से 6 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की गई। इस साल शेयर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 6.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। शेयर में जारी एक्शन के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

UBL: टारगेट प्राइस ₹2,505| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) पर ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 2,505 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर में 25 फीसदी की तेजी आ सकती है। यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर मंगलवार को 2036 रुपये पर बंद हुए।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटस ने कहा कि यूबीएल ने पहली तिमाही में मज़बूत प्रदर्शन किया है। रेवेन्यू में सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह नुवामा और आम अनुमानों से कहीं बेहतर है। एबिटा में सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो नुवामा के अनुमान से बेहतर रही। हालांकि, बाज़ार की उम्मीदों से कम रही। ब्रोकरेज ने 2,505 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा और कहा कि वह नतीजों के बाद कॉल पर अधिक डिटेल्स की प्रतीक्षा कर रहा है।

यह भी पढ़ें: LIC ने इस Multibagger Railway कंपनी में लगाई बड़ी रकम – 5 साल में ₹20 से ₹372 पहुंचा शेयर

United Breweries Share Performance

यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए है। तीन महीने में शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। छह महीने और एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। दो साल में स्टॉक ने 31% और तीन साल में 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पांच साल में शेयर ने 100% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 2,299 रुपये और लो 1,810 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 53,092.55 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 23, 2025 | 2:22 PM IST