facebookmetapixel
Suzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

प्लास्टिक पाइप बनाने वाली 3 कंपनियों के शेयर पर Motilal Oswal बुलिश, कहा-खरीद लो; मिल सकता है 46% तक रिटर्न

Stocks To Buy: मोतीलाल ओसवाल ने तीन प्लास्टिक पाइप कंपनियों पर कवरेज शुरू की है। इन सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने 'BUY' रेटिंग दी है।

Last Updated- June 26, 2025 | 3:38 PM IST
Plastic Pipe Stocks

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने तीन प्लास्टिक पाइप कंपनियों सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड और प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड पर कवरेज शुरू की है। इन सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने ‘BUY‘ रेटिंग दी है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, भारतीय प्लास्टिक पाइप उद्योग ने बीते दशक में काफी प्रगति की है। यह इंडस्ट्री 10% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ते हुए वित्त वर्ष 2024 में 54,100 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गई है।

ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच पाइप इंडस्ट्री 14% की CAGR से बढ़ेगी और इसका आकार 80,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस ग्रोथ को हाउसिंग, सिंचाई, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसे सेक्टर्स से मजबूत डिमांड मिलेगी। इसके अलावा, रिप्लेसमेंट डिमांड भी एक अहम ग्रोथ ड्राइवर साबित होगी।

जिन तीन कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल ने कवरेज शुरू की है, वे भारत की प्रमुख प्लास्टिक पाइप कंपनियों में शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि ये कंपनियां आने वाले समय में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने और अच्छी कमाई करने में सक्षम हैं।

Supreme Industries: टारगेट प्राइस ₹5,400| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 5400 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 22 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को बीएसई पर 4,412 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-2028 में सुप्रीम इंडस्ट्रीज का राजस्व, ब्याज कर मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय (EBITDA) और टैक्स के बाद समायोजित लाभ (PAT) क्रमशः 14%, 20% और 23% की CAGR रह सकता है। साथ ही 13% CAGR की स्वस्थ वॉल्यूम वृद्धि और मार्जिन प्रोफाइल में सुधार कंपनी के लिए प्रमुख चालक हैं।

Astral Ltd: टारगेट प्राइस ₹1,800| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने एस्ट्रल लिमिटेड इंडस्ट्रीज पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1,505.4 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने भारत के प्लास्टिक पाइप उद्योग में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वर्ष 1998 में सीपीवीसी पाइप के साथ इस क्षेत्र में क्रांति ला दी और पांच प्रमुख क्षेत्रों – पाइप, पानी के टैंक, चिपकने वाले और सीलेंट, बाथवेयर और पेंट्स में विस्तार किया था।

Prince Pipes: टारगेट प्राइस ₹500| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज ने प्रिंस पाइप्स पर भी ‘BUY’ की रेटिंग रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 46 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर 343 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि प्रिंस पाइप्स भारत की शीर्ष पांच प्लास्टिक पाइपिंग प्रोवाइडर में से एक है। कंपनी के सात प्लांट हैं। इनमें 7,200 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) और 1,500 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - June 26, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट