facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

₹66 का ये स्टॉक कर सकता है मालामाल! 5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹14 लाख, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) पर अपनी 'BUY' को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 82 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Last Updated- July 11, 2025 | 11:52 AM IST
Suzlon Energy share price

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स इस हफ्ते ज्यादातर ट्रेडिंग सेशन में सिमित दायरे कारोबार के बाद आज फिसल गए। ट्रंप टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता और जून तिमाही के नतीजों की शुरुआत अच्छी नहीं रहने का भी निवेशकों की सेंटीमेंट्स पर असर पड़ा। बाजार में हालिया मूड के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिग्गज एनर्जी स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ALSO READ | नई CEO, नया जोश! Priya Nair के आते ही HUL के शेयरों ने भरी उड़ान

Suzlon Energy: टारगेट प्राइस ₹82| रेटिंग BUY| अपसाइड 24%|

मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) पर अपनी ‘BUY’ को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 82 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर 24 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने ऑल टाइम हाई 86.04 रुपये से 23 प्रतिशत नीचे चल रहा है। वहीं, एक महीने में शेयर में 3% से ज्यादा की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर 23% से ज्यादा चढ़ा है। छह महीने में स्टॉक में 17% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। एक साल में स्टॉक ने करीब 20% का रिटर्न दिया है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 265% और पांच साल में करीब 1300% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 89,700 करोड़ रुपये है।

ALSO READ | ₹3,140 हुआ TCS का नया टेक्निकल टारगेट, ₹3,343 के नीचे गिरावट का रुझान मजबूत

Suzlon Energy पर Motilal Oswal ने क्यों दी BUY रेटिंग?

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि उसने सुस्‍लॉन एनर्जी पर जो टारगेट प्राइस दिया है। वह कंपनी के पिछले दो साल के औसत फॉरवर्ड P/E रेश्यो (27x) से थोड़ा प्रीमियम पर है। इसका कारण है कि कंपनी का निष्पादन और कमाई अब रफ्तार पकड़ रही है।

ब्रोकरेज के अनुसार, सुस्‍लॉन एनर्जी को कई रेगुलेटरी फायदे मिल सकते हैं। जैसे स्थानीय सामग्री (local content) को अनिवार्य करने वाले नए नियम। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक से राजस्व की अच्छी दृश्यता मिल रही है। साथ ही, ज़मीन की समय रहते खरीद और EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) में विस्तार के कारण निष्पादन में सुधार हो रहा है। बता दें कि इस स्टॉक को कवर करने वाले 8 में से 7 एनालिस्ट ने BUY रेटिंग दी है। जबकि 1 ने HOLD की सलाह दी है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 11, 2025 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट