facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

नई CEO, नया जोश! Priya Nair के आते ही HUL के शेयरों ने भरी उड़ान

Unilever की ग्लोबल लीडर Priya Nair को MD और CEO बनाए जाने के ऐलान के बाद शेयरों में आई तेज़ी, निवेशकों ने दिखाया ज़ोरदार भरोसा

Last Updated- July 11, 2025 | 11:40 AM IST
Hindustan Unilever

शुक्रवार को Hindustan Unilever (HUL) के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर 3.7% बढ़कर ₹2,500 के स्तर तक पहुंचे। सुबह 9:21 बजे, BSE पर शेयर 3.34% की तेजी के साथ ₹2,489.45 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान BSE Sensex 0.34% गिरकर 82,909.79 पर था। कंपनी का मार्केट कैप ₹5.86 लाख करोड़ से ज़्यादा हो गया है। HUL का 52 हफ्तों का हाई ₹3,034.50 और लो ₹2,136 रहा है।

क्यों चढ़ा Hindustan Unilever का शेयर?

शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने घोषणा की कि Priya Nair को कंपनी की नई मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह नियुक्ति 1 अगस्त 2025 से अगले पांच सालों के लिए की गई है। Priya Nair Rohit Jawa की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को पद से हट रहे हैं।

ALSO READ | कैंसर दवा की डील के बाद Pharma Stock में बनेगा तगड़ा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹2,430 का टारगेट

कौन हैं Priya Nair?

Priya Nair इस समय Unilever, London में Beauty & Wellbeing की ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं। वे एक €13 अरब यूरो की ब्रांड पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं, जिसमें हेयर केयर, स्किनकेयर और हेल्थ ब्रांड्स शामिल हैं। और ये ब्रांड 20 से ज्यादा देशों में मौजूद हैं। Priya Nair ने 1995 में Unilever के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 2022 में Unilever के ग्लोबल लीडरशिप एग्जीक्यूटिव में शामिल होने वाली पहली भारतीय मूल की महिलाओं में से एक हैं।

उन्होंने ब्रांड बिल्डिंग, डिजिटल कॉमर्स, और इनोवेशन के ज़रिए कई बिज़नेस को बदला है। पहले वे HUL में होम केयर (साउथ एशिया) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं, जहाँ उनके नेतृत्व में मार्जिन सुधरे, वॉल्यूम बढ़ा और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की ग्रोथ हुई। एजुकेशन की बात करें तो Priya Nair ने सिडेनहम कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री ली है और सिंबायोसिस, पुणे से MBA किया है। साथ ही, हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव कोर्स भी किया है।

ALSO READ | TCS Share Price: आय उम्मीद से कम, मुनाफा बेहतर; क्या अब है खरीदारी का मौका?

Rohit Jawa ने क्यों छोड़ा पद?

Rohit Jawa ने अपने पत्र में लिखा: “मैं अब अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन का अगला चैप्टर शुरू करना चाहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वे Unilever में अपने 37 साल के लंबे करियर और एशिया में मिली ज़िम्मेदारियों पर गर्व महसूस करते हैं।

First Published - July 11, 2025 | 11:40 AM IST

संबंधित पोस्ट