Defence Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (18 जुलाई) को गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के चलते प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 25,000 के लेवल से नीचे फिसल गया। जबकि बीएसई सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक टूट गया। बाजार में मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज एंटिक ब्रोकिंग ने रेयमंड लिमिटेड (Raymond Ltd) के शेयर पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए कहा कि डिफेंस और एरोस्पेस सेक्टर में दस्तक के साथ कंपनी के शेयर अब उड़ने को तैयार है।
एंटिक ब्रोकिंग ने रेयमंड लिमिटेड पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 903 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। रेयमंड लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 697 रुपये के भाव पर बंद हुए।
स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह एक महीने में यह 20 फीसदी से करीब चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। छह महीने में शेयर 26% चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 8 फीसदी के करीब गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने महज 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, तीन साल में शेयर 105% और पांच साल में 700% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 847.55 रुपये और 52 वीक लो 431.10 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,804.29 करोड़ रुपये है।
Also Read | बाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयर
ब्रोकरेज के अनुसार, रेमंड ग्रुप इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कंपनी वैल्यू अनलॉकिंग की स्ट्रेटेजी अपना रही है। सितंबर 2024 में रेमंड ने अपने फैब्रिक कारोबार को अलग कर लिस्ट किया। जुलाई 2025 में रियल्टी बिजनेस को भी अलग कर दिया गया। कंपनी ने अब ऑटो और एयरोस्पेस बिजनेस के लिए प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री की है। अब रेमंड के पास तीन प्रमुख बिजनेस हैं – ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, इंजीनियरिंग टूल्स और एयरोस्पेस।
एंटिक ब्रोकिंग ने कहा कि जल्द ही कंपनी दो अलग-अलग सब्सिडियरी बनाने वाली है। एक डिफेंस और एयरोस्पेस पर फोकस करेगी। जबकि दूसरी ऑटो कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इंजीनियरिंग कंज्यूमेबल्स पर काम करेगी।
एंटिक ब्रोकिंग को उम्मीद है कि कंपनी का रेवेन्यू हर साल 16%, EBITDA 38% और प्रॉफिट 55% की दर से बढ़ेगा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन FY26 में 12.2%, FY27 में 14.9% और FY28 में 15.3% तक पहुंच सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)