facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

Stock Market Wrap up: खरीदारी के सेंटीमेंट ने बाजार में फूंकी जान, सेंसेक्स में 509 अंकों की छलांग; बजाज फिनसर्व टॉप गेनर

मार्च महीने में निफ्टी इंडेक्स में 6.3% की वृद्धि हुई है। इससे इंडेक्स में पांच महीने की रिकॉर्ड गिरावट का सिलसिला टूट गया।

Last Updated- March 28, 2025 | 4:40 PM IST
Stock Market

Stock Market Wrap up: हफ्ते की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ करने के बाद बाजार ने सप्ताह (24 मार्च-28 मार्च) का अंत गिरावट के साथ किया। सप्ताह के तीन ट्रेडिंग सेशन हरे जबकि दो लाल निशान में बंद हुए।

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में इस हफ्ते 509 अंक का इजाफा हुआ। सेंसेक्स पिछले शुक्रवार (21 शुक्रवार) को 76,906 अंक पर बंद हुआ था। जबकि इस सप्ताह यह 77,415 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty-50) भी इसा सप्ताह मजबूत हुआ। निफ्टी में इस हफ्ते 169 अंक का इजाफा देखने को मिला। पिछले शुक्रवार को यह 23,350 पर बंद हुआ था। इस शुक्रवार को यह 23,519 पर बंद हुआ।

मार्च में निफ्टी में 6.3% की वृद्धि

मार्च महीने में निफ्टी इंडेक्स में 6.3% की वृद्धि हुई है। इससे इंडेक्स में पांच महीने की रिकॉर्ड गिरावट का सिलसिला टूट गया। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय बेंचमार्क में लगभग 5% की वृद्धि दर्ज की गई।

निवेशकों की वेल्थ इस हफ्ते घटी

भले ही दोनों प्रमुख इंडेक्स इस हफ्ते बढ़कर बंद हुए लेकिन बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (21 मार्च) को 413,92,614 करोड़ रुपये था। इस शुक्रवार (28 मार्च) को यह घटकर 4,12,87,646 करोड़ रुपये रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 104,968 लाख करोड़ रुपये घटा है।

इस हफ्ते बाजार में प्रमुख ट्रिगर पॉइंट्स

1. विदेशी निवेशकों (FIIs) की खरीदारी से घरेलू शेयर बाजारों को खोया हुआ सपोर्ट मिला है। विदेशी निवेशकों की नीचले लेवल पर चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से बाजार को इस सप्ताह बढ़त में रहने में मदद मिली।

2. अगले सप्ताह अमेरिका द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद हाल ही में हुई बढ़त के बाद बाजार में इस सप्ताह मुनाफावसूली भी देखी गई। फार्मा और आईटी जैसे अमेरिकी बाजार में अधिक निवेश वाले क्षेत्रों में कुछ बिकवाली का दबाव देखा गया।

3. हालिया गिरावट ने भारतीय शेयर बाजारों में वैल्यूएशन में उछाल को खत्म कर दिया है। निफ्टी 50 का प्राइस-टू-अर्निंग (पी/ई रेश्यो) सितंबर 2024 में 23.8x के ऑल टाइम हाई से नीचे आ गया है। इसके चलते बाजार में खरीदारी को समर्थन मिला है।

4. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के बीच घरेलू करेंसी रुपये में मजबूती आई है। इससे बाजार के सेंटीमेंट पर इस सप्ताह पॉजिटिव असर पड़ा।

First Published - March 28, 2025 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट