Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला ट्रेड, और GIFT Nifty से मिल रहे नरम संकेतों के कारण, आज NSE निफ्टी 50 इंडेक्स पर ट्रेडिंग एक सपाट शुरुआत की। आज कैलेंडर वर्ष 2024 के दूसरी छमाही की ट्रेडिंग एक्टिविटी की शुरुआत है। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही (F1-CY2024) में, बेंचमार्क इंडेक्स – S&P BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। वहीं, निफ्टी ने पिछले चार हफ्तों में 6.5 फीसदी की वृद्धि की है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च के हेड विनोद नायर ने एक नोट में कहा, ‘आने वाले सप्ताह में, ध्यान अमेरिकी और भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा और फेड चेयर के स्पीच पर होगा। शॉर्ट टरर्म में घरेलू बाजार के लिए कोई बड़ा जोखिम दिखाई नहीं दे रहा है। सभी की निगाहें केंद्रीय बजट प्रस्तावों पर होंगी जो मीडियम टर्म में बाजार को दिशा देंगे।’
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने शुक्रवार को नेट शेयर स्टॉक 23 करोड़ रुपये के थे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹6,658 करोड़ के शेयर खरीदे। डेरिवेटिव्स सेगमेंट में, FII का इंडेक्स लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो लगभग 5:1 के करीब था, जिसका मतलब है कि हर एक शॉर्ट पोजीशन के लिए लगभग 5 लॉन्ग बेट्स। FII के नेट इंडेक्स लॉन्ग्स 82.50 प्रतिशत पर बढ़ गए, जबकि शॉर्ट्स 17.50 प्रतिशत पर गिर गए। FII ने लगातार 15वें दिन शुक्रवार को नेट इंडेक्स फ्यूचर्स खरीदा। FII ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1,711.34 करोड़ रुपये के निवेश पर 27,776 नेट लॉन्ग्स जोड़े। FII ने ज्यादातर-30 जून को कुल 25,281 कॉन्ट्रैक्ट्स, निफ्टी फ्यूचर्स खरीदा।
दूसरी ओर, DII और रिटेल निवेशकों का इंडेक्स लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो लगभग 0.5 पर था; जिसका मतलब है कि हर एक इंडेक्स लॉन्ग के लिए लगभग 2 शॉर्ट पोजीशन हैं।
असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के AVP टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च- हृषिकेश येदवे
‘टेक्निकली, निफ्टी को 24,200 स्तरों के पास रेजिस्टेंस मिला है, और ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस के ऊपर बंद होने में असफल रहा है। अगर इंडेक्स 24,200 लेवल के ऊपर टिकता है, तो रैली शॉर्ट टर्म में 24,500-24,600 स्तरों की ओर बढ़ सकती है। इसी तरह, बैंक निफ्टी ने ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस के पास एक बियरिश कैंडल बनाया है। इसलिए, षॉर्ट टर्म में, 53,200 बैंक निफ्टी के लिए एक रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। अगर इंडेक्स 53,200 लेवल के ऊपर टिकता है, तो रैली 54,000 की ओर बढ़ सकती है।’
‘निफ्टी 24,000 स्ट्राइक पर कॉल राइटर्स (बियर्स) बाहर निकले और राइटिंग शुरू की, जबकि 24,100 और 24,200 पर महत्वपूर्ण कॉल राइटिंग देखी गई, जिसने शुक्रवार को इंडेक्स को बड़े पैमाने पर सीमित रखा। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार जैसी कैंडल बनाई है जो हल्की कमजोरी की ओर इशारा करती है। रुट राइटर्स, बुल्स, (2.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) 24,000 स्ट्राइक पर कॉल लेराइटर्स, बियर्स, (1.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) से मामूली रूप से आगे हैं और इस स्ट्राइक पर ऑप्शन एक्टिविटी निफ्टी की भविष्य की दिशा के बारे में संकेत देगी। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक इवनिंग स्टार पैटर्न बनाया है, जो एक मंदी बिररिश रिवर्सल सिग्नल माना जाता है। 52,600 से 53,100 तक के स्ट्राइक्स पर मजबूत कॉल राइटिंग और पुट राइटर्स के बाहर निकलने का ऑब्जर्वेशन किया गया। 52,000 स्ट्राइक पर ऑप्शन एक्टिविटी बैंक निफ्टी की आगामी दिशा के बारे में संकेत देगी।’
‘निफ्टी ने 24,174 का नया उच्च स्तर दर्ज किया लेकिन 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,011 पर लुढ़क गया। इंडेक्स 2.618 फीसदी फिबोनैचि रिट्रेसमेंट (Fibonacci retracement) से उलट गया, जो 24,180 स्तर के पास है। डेली टाइमफ्रेम पर, निफ्टी ने एक मंदी वाला इनवर्टेड हैमर बनाया है। प्रति घंटे के चार्ट में, 23.6 फीसदी फिबोनैचि रिट्रेसमेंट लेवल 24,000 पर बना रहता है। अगर यह स्तर टूटता है, तो यह 23,850 तक बढ़ सकता है।’
‘बैंक निफ्टी डेली चार्ट एक इवनिंग स्टार (मंदी पैटर्न) प्रदर्शित करता है और डेली RSI 65 पर बना हुआ है और एवरेज लाइन की ओर नीचे जा रहा है। रेजिस्टेंस 52,900-53,950 रेंज के पास बना हुआ है जबकि सपोर्ट 51,700 लेवल पर है। अगले सेशन के लिए ‘sell on rise’ स्ट्रेटेजी की सलाह दी जाती है जब तक कि 53,000 लेवल पार नहीं किया जाता।’
‘बैंक निफ्टी इंडेक्स ने पिछले सप्ताह की लगातार रैली के बाद शुक्रवार को अपना पहला महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया। बेचने के दबाव को जारी रखने के लिए, फॉलो-अप बिक्री की आवश्यकता है; नहीं तो, सूचकांक एक कंसोलिडेशन रेंज में फंस सकता है। इमीडिएट सपोर्ट 52,000 पर है, जहां सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट पुट साइड पर बना है, जबकि इमीडिएट रेजिस्टेंस 52,700-53,000 रेंज में है।’